Travel Tips: ट्रैवलिंग में सेहत का रखें खास ध्यान, इन 5 टिप्स को करें फाॅलो

Anzar Hashmi

हम सर्दी में नई जगह को एक्सप्लोर करने का प्लान बनाते हैं। लेकिन कई बार हमको ट्रैवल सिकनेस या एंजाइटी की वजह से शारीरिक और मानसिक दिक्कत होती है।

Travel Tips | Pixabay

कई बार ट्रैवल के दौरान लोग जो मिलता है खा लेते हैं, ठीक से आराम नहीं करते हैं, इसका उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है।

Travel Tips | Pixabay

कुछ बातें हैं जिनको फॉलो करके आप ट्रैवल के दौरान अपनी सेहत का ख्याल रख सकते हैं।

Travel Tips | Pixabay

आप फ्लाइट में सवार होने वाले हैं तो उससे पहले एक हेल्दी और न्यूट्रीशियस मील लेना जरूरी होता है। चाहे घर में या बाहर रहते हो इन गट हेल्थ का ध्यान जरुर रख सकते हैं।

Travel Tips | Pixabay

सफर के दौरान आपको खूब पानी पी सकते हैं। ट्रैवलिंग में आपको डिहाइड्रेट रहना जरुरी होता है। आपको शराब, कोल्ड ड्रिंक्स और पैकेज्ड जूस नहीं खूब पानी पी सकते हैं। जिससे फिटनेस भी बेहतर रहती है।

Travel Tips | Pixabay

डेस्टिनेशन पर पहुंचकर आप खाकर खूब रेस्ट करें। डाइट में ताजा फल, सही मात्रा में मसाले के साथ सब्जियां, चावल और ज्वार खाने से सेहत ठीक रहेगी। ये अनाज पाचन के लिए बेहतर होता है।

Travel Tips | Pixabay

पैदल चलना की कोशिश करें और लैंडिंग के समय एस्केलेटर या लिफ्ट का इस्तेमाल न करें। लंबे समय तक बैठने से पैर अकड़ जाता है। इसलिए बीच-बीच में चलना जरुरी है।

Travel Tips | Pixabay

सफर की थकान कम करने के लिए गर्म पानी से शॉवर लेना काफी बेहतरीन विकल्प होता है। थकान उतारने में गर्म पानी से नहाना आयुर्वेद में भी लाभदायक है।

Travel Tips | Pixabay