घपलेबाजी और ठगी बिगाड़ देगी ट्रिप का मज़ा, सेफ यात्रा के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Anzar Hashmi

हर यात्री को लगता है कि उसका सफर टेंशन फ्री रहे। इसके लिए काफी कोशिश होती है। पहले से प्लान करना और एडवांस में बुकिंग करना सफर के लिए जरुरी होता है।

Travel Tips | Pixabay

यात्रा में आपको फ्राॅड से बचने के लिए सावधान रहना जरुरी है।

Travel Tips | Pixabay

कुछ बातों का ध्यान रखकर आप सेफ रह पाएंगे। तो आइए जान लेते हैं कि फ्राॅड और घपलेबाजी से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Travel Tips | Pixabay

सफर के दौरान किसी तरह की परेशानी से बचना है तो लोग टूर पैकेज बुक कराना पसंद करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि इसे चुनते समय आप बहुत अधिक सतर्क रहें और एजेंसी के द्वारा किसी तरह की लालच में ना पड़े।

Travel Tips | Pixabay

टूर पैकेज के बाद प्राइवेट बस से संबंधित फ्राॅड काफी आम बात है। टूर पैकेज बुक कराते समय एजेंसी से संबंधित जानकारी चेक करें। आॅफर के बारे में न सोचें। जिससे काफी नुकसान हो सकता है।

Travel Tips | Pixabay

ई बार टैक्‍सी में भी लोग स्कैम का शिकार हो चुके हैं। कई लोगों से लोकल टैक्‍सी वाले ज्यादा पैसे लेते हैं। कई ड्राइवर्स आपको उन जगहों पर लेकर जा रहे हैं जहां उन्होंने पहले से ही डील कर सकते हैं। इसको लेकर थोड़ा सावधान रहें।

Travel Tips | Pixabay

ट्रैवल के दौरान कई बार लोकल्स आपके साथ बहुत अच्छा बिहेव कर या मदद कर आपसे पैसे ऐंठ लेते हैं। स्थानीय लोगों को लेकर ऐसी शिकायत मिल जाती है। लोकल को इतना अधिक फ्रेंडली नहीं रहने दें कि वे आपका सामान लूटकर भाग जाए।

Travel Tips | Pixabay