नेचर लवर्स के लिए जन्नत हैं ये डेस्टिनेशंस, लाइफ में एक बार ज़रूर जाएं

Anzar Hashmi

अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं और घूमने का शौक रखते हैं तो हम लेकर आए हैं उन जगहों कि लिस्ट जहां जाओ तो ऐसा लगता है जैसे प्रकृति की गोद में आ गए हों।

Travel Tips | Pixabay

अगर आपको नेचर के पास रहना बेहतर लगता है तो सुंदर पहाड़ियों से घिरे हुए माउंट आबू को एक्सप्लोर करना जरुरी है। यहां इंटरनैशनल टूरिस्ट्स भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।

Travel Tips | Pixabay

केरल के वायनाड में मौजूद सैंक्चुरी, झील, झरने और हरियाली आपका हर पल खुशनुमा कर देगी।

Travel Tips | Pixabay

जम्मू कश्मीर में मौजूद गुलमर्ग को लोग अकसर ही स्वर्ग के साथ तुलना करने लगते हैं। आपको इस जगह पर जाना चाहिए।

Travel Tips | Pixabay

औली का खूबसूरती का अंदाजा इस बात से लगाएं कि ये मिनी स्विटजरलैंड के तौर पर भी जाना जाता है।

Travel Tips | Pixabay

कर्नाटक मे मौजूद कुर्ग नेचर लवर्स के लिए शानदार जगह मानी जाती है। आप यहाँ पर घूमने का प्लान पार्टनर के साथ बना सकते हैं।

Travel Tips | Pixabay

नेचर की बात करते हैं तो जम्मू कश्मीर का श्रीनगर भी काफी खूबसूरत है। आपके हाॅलिडे के लिए बेस्ट जगह मानी जाती है।

Travel Tips | Pixabay

अगर आपने घूमने का प्लान बनाया है तो आपको नैनीताल को ट्रैवल लिस्ट में जरुर शामिल करना चाहिए।

Travel Tips | Pixabay