बर्फीली वादियों में हनीमून जाने का बना लिया प्लान, तो ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशन

Anzar Hashmi

देशभर में शादियों का सीजन है। लोग इसकी तैयारियों को लेकर हनीमून की योजना बना रहे हैं। कोई पहाड़ों पर जाने की योजना बना रहा है तो कोई विदेश घूमने वाला है।

Travel Tips | Pixabay

वैसे शादी का ये सीजन स्‍नो लवर्स के लिए बेस्‍ट माना जाता है। अगर आपका भी प्लान बर्फीली जगह पर जाने का है तो आपके लिए ये बेस्ट डेस्टिनेशन बेस्ट माना जा रहा है।

Travel Tips | Pixabay

सुंदर स्विट्जरलैंड इस लिस्‍ट में न हो ये नहीं हो सकता है। गस्‍ताद में बहतरीन आल्प्स, बर्फ से ढके पहाड़ और हर तरफ हरियाली मौजूद है, ऐसे में ये सभी को पसंद आएगा।

Travel Tips | Pixabay

अगर आप और आपके साथी को एडवेंचर पसंद करते हैं तो क्वीन्सटाउन, न्यूजीलैंड आपके लिए सबसे उत्तम डेस्टिनेशन साबित होने वाला है। जीवनसाथी के साथ यहां स्कीइंग जैसे अनेकों विंटर स्‍पोटर्स का मजा ले पाएंगे।

Travel Tips | Pixabay

प्रकृति का वास्तविक जादू और सौंदर्य देखने वाले कपल्‍स के लिए एंडीज पर्वत की तलहटी में बसी पेटागोनिया, अर्जेंटीना जगह उम्‍दा विकल्प है। इसे स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग के लिए जाना जाता है।

Travel Tips | Pixabay

एस्पेन, कोलोराडो पहाड़ों में पहनने वाले जूते और स्नोमोबाइल एस्‍पेन की विशेषता है। इसे सबसे शानदार गेटवे के के तौर पर देखा जाता है।

Travel Tips | Pixabay

बावरिया, जर्मनी शहर आकर्षक और विचित्र परंपरा का एक मिश्रण है पर यहां आपको मॉर्डन एडवेंचर भी देखने को मिलता है। बावरिया आल्‍पस एक ऐसी जगह है जहां से आपकी निगाहें नहीं हटने वाली है।

Travel Tips | Pixabay

उत्तराखंड के इस हिल स्टेशन एबट माउंट को अपेक्षाकृत काफी कम लोग जानते है। ट्रेकिंग और बौद्ध व्यंजनों को पंसद करने वाले लोगों को ये जगह बेहद पसंद आने वाली है।

Travel Tips | Pixabay