Tourist Places : अगर आपको भी है पहाड़ी-झरने देखने का शौक तो, राजस्थान की ये जगह है आपके लिए खास

Raftaar Desk SYI-1

माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है यहाँ पहाड़ों को स्पर्श करते हुए बादल का नज़ारा आपको आनंदित कर देगा. हर वर्ष यहाँ हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने आते है. यह स्थान हरियाली और प्रकृति को पसंद करने वाले पर्यटकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है

Tourist Places | social

राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित माउंट आबू अरावली पर्वतमाला के ऊँचे पहाड़ो पर स्थित है माउंट आबू पर स्थित गुरु शिखर अरावली पर्वत माला की सबसे ऊँची चोटी है. चलिए अब एक-एक करके माउंट आबू पर स्थित विभिन्न पर्यटन स्थलों के बारे में जानते है

Tourist Places | social

प्रसिद्ध दिलवाड़ा जैन मन्दिर

माउंट आबू पर स्थित दिलवाड़ा जैन मंदिर विमालवसाहि मंदिरलूना वसाही मंदिरपित्तलहार मंदिरश्री पार्श्वनाथ मंदिर व श्री महावीर स्वामी मंदिर पाँच मंदिरों की श्रृंखला है जो जैन धर्म के तीर्थकरों को समर्पित है. इन प्रसिद्ध दिलवाड़ा जैन मन्दिरों का निर्माण 11वीं और 13वीं सदी के मध्य राजा वास्तुपाल तथा तेजपाल नामक दो भाइयों ने करवाया था

Tourist Places | social

नक्की झील

चारों ओर पहाड़ियों से गिरी मीठे पानी की नक्की झील राजस्थान की सबसे ऊँची झील है. ऐसा कहा जाता है कि इस झील को देवताओं ने अपने नाखूनों से खोद कर बनाया था इसलिए इसका नाम नक्की झील रखा गया था

Tourist Places | social

गुरु शिखर

गुरु शिखर माउंट आबू की सबसे ऊँची में छोटी है. यहाँ का नज़ारा इतना सुन्दर और आकर्षक है कि नजरें हटाने का मन नहीं करेगा. इस सबसे ऊँचे पर्वत पर सफ़ेद रंग का मन्दिर बना हुआ है जो भगवान विष्णु के अवतार दत्तात्रेय को समर्पित है

Tourist Places | social

अर्बुदा देवी मंदिर

माउंट आबू से तक़रीबन 3 किलोमीटर की दुरी पर अर्बुदा देवी का प्राचीन मंदिर स्थित है जो अम्बिका देवी और अधर देवी के नाम से भी प्रसिद्ध है. यह सफ़ेद रंग का सुन्दर मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है. अर्बुदा देवी के मंदिर तक पहुँचने के लिए 365 सीढियाँ चढ़कर जाना होता है और इस दौरान बहुत ही सुन्दर-सुन्दर नज़ारे देखने को मिलते है

Tourist Places | social

सनसेट पॉइंट

माउंट आबू की नक्की झील के पास सूर्यास्त बिंदु यानी सनसेट पॉइंट है. सूर्यास्त के समय यहाँ का नजारा बहुत ही सुन्दर और देखने लायक होता है ऊँची पहाड़ियों के पीछे छिपता सूरज और इन पहाड़ियों पर गिरती हुई सूरज की किरणे बहुत ही सुन्दर नज़ारा पेश करती है.

Tourist Places | social

अचलगढ़ किला

आबू से लगभग 13 किलोमीटर की दुरी पर अरावली पार्वतीमाला की पहाड़ियों पर अचलगढ़ का किला बना हुआ है. इस किले का निर्माण महाराणा कुम्भा के द्वारा 1452 ई में करवाया गया. किले के बाहर हनुमान पोल और गणेश पोल नामक दो मुख्य प्रवेश द्वारा है इनके अलावा किले के अंदर चम्पापोल और भैरवपोल दो अन्य प्रवेश द्वार भी है.

Tourist Places | social