Raftaar Desk RPI
भारतीय घुमक्कड़ों के लिए कुछ ऐसे देश ऐसे होते हैं, जहां वह एक बार नहीं बार-बार जाते हैं।
उन्ही में से एक उनका पसंदीदा देश है सिंगापुर , चलिए जानते हैं आप सिंगापुर में कहां घूम सकते हैं।
सिंगापुर एक एशियाई देश है। यह देश अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। साथ यह दुनिया के प्रसिद्ध पर्यटकों स्थलों में से एक गिना जाता है।
सिंगापुर इतना सुंदर है कि कई बार जाने के बाद भी यहां फिर जाने की इच्छा होती है। सिंगापुर जाने की बात सुनकर ही मन खुशी से झूम उठता है।
यहां के फेमस मॉल और पर्यटन स्थल पर आपको घूमते हुए भारतीय आसानी से मिल जाएंगे। सिंगापुर एक ऐसे सपने की तरह है। जिसमें चकाचौंध और रोमांच पूरी तरह से लिप्त है ।
सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप में स्थित यूनिवर्सल स्टूडियो खूबसूरत जगह में से शामिल है। जहां हजारों लोग घूमने तथा यूनिवर्सल स्टूडियो का लुप्त उठाने के लिए आते हैं।
सिंगापुर का चाइनाटाउन अपने आप में एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है। यहां का हाट बाजार के शोरगुल से परिचित होने के लिए आप यहां आ सकते हैं।
सिंगापुर के प्रमुख स्थलों से एक है चंगी बीच, यह बहुत ही खूबसूरत पार्क है। जो चांगी पॉइंट से लेकर चांगी फेरी रोड तक लगभग 3 किलोमीटर तक फैला हुआ है । इस बीच का वातावरण बहुत शांत रहता है।
ऑर्चर्ड रोड सिंगापुर दर्शनीय स्थल में एक बहुत ही प्रसिद्ध स्थल है। सिंगापुर की नाइटलाइफ काफी सुंदर है और रात के समय इस देश के बाजारों में घूमने का अलग ही मजा होता है।