MLC 2023: MI की टीम ने जीता खिताब, देखें टूर्नामेंट में किन खिलाड़ियों का चला जादू

Raftaar Desk - A2

हम आपको ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे जिन्होंने मेजर लीग टूर्नामेंट के पहले सीजन में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया.

Nicholas Pooran | Social Media

एमएलसी के पहले सीजन के खिताब को एमआई न्यूयॉर्क ने अपने नाम किया. टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन जहां निकोलस पूरन ने बनाए वहीं सबसे ज्यादा विकेट ट्रेंट बोल्ट ने हासिल किए

Trent Boult | Social Media

एमआई न्यूयॉर्क टीम का हिस्सा विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने फाइनल मुकाबले में टीम का कप्तानी करते हुए खिताब जिताने में बल्ले से अहम भूमिका अदा की. पूरे सीजन पूरन के बल्ले का कमाल मैदान पर देखने को मिला.

Nicholas Pooran | Social Media

एमएलसी के पहले सीजन में पूरन ने 8 पारियों में 64.67 के औसत से 388 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167.24 का देखने को मिला. वहीं पूरन ने पहले सीजन में 1 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियां खेली

Nicholas Pooran | Social Media

सिएटल ऑर्कास टीम की तरफ से खेल रहे क्विंटन डी कॉक ने टीम को फाइनल तक पहुंचाने में बल्ले से अहम भूमिका निभाई. डी कॉक सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे.

Quinton de Kock | Social Media

बाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का एमएलसी के पहले सीजन में गेंद से साफतौर पर दबदबा देखने को मिला. बोल्ट ने 8 मैचों में 10.36 के औसत से 22 विकेट हासिल किए. 

Trent Boult | Social Media

मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर सिएटल ऑर्कास टीम के तेज गेंदबाज कैमरन गैनन रहे.

Cameron Gannon | Social Media

कैमरन गैनन  ने 7 मैचों में गैनन ने 17.36 के औसत से 11 विकेट हासिल किए. इस दौरान उन्होंने एक बार मैच में 4 विकेट भी हासिल किए.

Cameron Gannon | Social Media