Incredible India: भारत की इन जगहों पर सैर करने बाद भूल जाएंगे विदेश की यात्रा

Raftaar Desk - P1

लॉन्ग ड्राइव के शौकीन लोग अक्सर सड़कों पर गाड़ी लेकर निकल जाते हैं। लेकिन, सोचिए इसका मजा अगर आपको रेगिस्‍तान में मिले तो जैसलमेर की दून बैशिंग ट्राई करके आप रेगिस्तान में लॉन्ग ड्राइव का लुत्फ उठा सकते हैं। आप तस्‍वीर में इसे देख सकते हैं।

एडवेंचर के दीवानों के लिए लद्दाख बेहतरीन डेस्टिनेशन है। यहां के दूध‍िया पहाड़ों में आप माउंटेन बाइक‍िंग, ट्रैक‍िंग और हाइकिंग का लुत्‍फ उठा सकते हैं। बहुत सारे लोग बाइक से लेह लद्दाख की सैर करते हैं।

हॉट एयर बैलून राइड के लिए लोग तुर्की और अन्‍य देशों में जाते हैं, लेकिन पुष्‍कर में आप इसका मजा ले सकते हैं। सूर्योदय के समय जब सूर्य की कोमल किरणें मंदिरों, घाटों और झील के आसपास की इमारतों को रोशन करती हैं।

ऋषिकेश में बंजी जंप‍िंग का कहना ही क्‍या? लगभग 83 मीटर की ऊंचाई से छलांग लगाने का जो मजा यहां मिलेगा, वह आप कहीं और महसूस नहीं कर सकते। मंगलवार को छोड़कर किसी भी दिन आप यहां जा सकते हैं। एक ट्रिप का खर्च 3550 से लेकर 8250 रुपये तक है।

बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग बेहद खास होती है। यहां टेक-ऑफ पॉइंट 14 किलोमीटर दूर एक छोटे से गांव में करीब 8,000 फीट की ऊंचाई पर है। इस जगह से किसी चिड़िया की तरह आसमान में उड़ना मजेदार होता है। सांसें थमा देने वाला मंजर होता है।

तिरुवनंतपुरम का कप‍िल बीच, इसके बारे में काफी कम लोग जानते हैं। लेकिन यहां की वाटर स्‍पोर्ट्स एक्‍टिविटी आपको एक रोमांचक सफर पर ले जाती है। यहां कई एक्‍ट‍िव‍िटीज होती हैं, जो 200 रुपये से लेकर 800 रुपये में आप कर सकते हैं.