IPL 2023: आईपीएल के 6 सितारे जिनके मैदान पर उतरते ही विपक्षी टीमों में छा जाता था खौफ

Raftaar Desk - P1

शुभमन गिल 17 खेलों में 3 सेंचुरी और 890 रन के साथ आईपीएल 2023 में टॉप स्कोरर रहे। इन्हें फाइनल में ऑरेंज केप से नवाजा गया है। पिछले आईपीएल सीजन में धीमी स्ट्राइक-रेट और बड़े छक्के नहीं लगाने के लिए गिल की आलोचना हुई थी।

Shubman Gill

यह युवा बल्लेबाज गजब के फॉर्म में दिखा। 14 मैचों में 625 रन बनाते हुए किसी भारतीय की ओर से सबसे तेज 50 और सबसे तेज 100 रन बनाए। पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 361 रन बनाए और 14 छक्के जड़े। हर कोई इस बैटर का दीवाना हो गया।

Yashasvi Jaiswal

फाइनल में परिस्थितियां अलग थीं, वर्ना इस करिश्माई खान ने गुजरात को जीत दिला ही दी होती। तेज आर्म स्पीड से गेंदबाजी करने वाले इस अफगान स्टार ने टी20 क्रिकेट में रिस्ट स्पिन को एक अलग मुकाम दिया है। उनके नाम 27 विकेट रहे।

Rashid Khan

पावरप्ले के लिए यह गेंदबाज हीरा है। शमी ने 28 में से 17 विकेट पावर प्ले में लिए। यही नहीं, 193 डॉट बॉल भी कीं, जो आईपीएल में सबसे ज्यादा है। पर्पल कैप अपने नाम किया।

Mohammad Shami

इस ओपनर ने 16 मैचों में 590 रन बनाए। उन्होंने रनअरअप गुजरात के खिलाफ हर मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया। अब वह सीएसके के कप्तानी के भी दावेदार हैं।

Rituraj Gaikwad

अगर किसी बल्लेबाज ने सबसे अधिक अश्चर्यचकित किया तो वह रिंकू सिंह हैं। गुजरात के खिलाफ 5 छक्के लगाकर आखिरी ओवर में मैच जितवाते हुए इतिहास रचा। उन्होंने 14 मैचों में 474 रन (स्ट्राइकरेट 149.52) ठोके।

Rinku Singh