Wi-Fi internet यूज करते हैं तो हो जाएं सावधान! भारी पड़ सकती है छोटी-सी लापरवाही

Raftaar Desk - P1

वाईफाई नेटवर्क के एक्सेस को लेकर इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि एक समय पर बहुत ज्यादा डिवाइस कनेक्टेड न हो।

Wi-Fi | Social Media

घर वालों को छोड़कर किसी दूसरे शख्स को जरूरत पड़ने पर ही एक्सेस दें। हर किसी को वाईफाई एक्सेस देने से बचें।

Wi-Fi Internet | Social Media

वाईफाई एनक्रिप्शन का ध्यान रखा जाना भी जरूरी है। वायरलेस चैनल और डिवाइस के बीच डेटा शेयरिंग को सुरक्षित बनाने के लिए एनक्रिप्शन का ऑन होना जरूरी है।

Wi-Fi | Social Media

इंटरनेट का इस्तेमाल दिन के अधिकतर घंटों होता है। हालांकि, जरूरत न पड़ने पर वाईफाई को स्विच ऑफ करने पर भी ध्यान दें। खास कर घर से बाहर जाने पर इस बात का ख्याल रखें।

Wi-Fi | Social Media

राउटर के फर्मवेयर को रोजाना अपडेट करना बेहद जरूरी है। इसके लिए मैन्युफैक्चरर की वेबसाइट पर विजिट कर फर्मवेयर अपडेट फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।

Wi-Fi | Social Media

इसे डाउनलोड करने के बाद इन्स्टॉल कर सकते हैं।

Wi-Fi | Social Media

कई बार वाईफाई दूसरे लोगों के साथ शेयर करने की जरूरत पड़ती है। घर के सदस्यों के अलावा, दूसरों के साथ नेटवर्क कनेक्शन शेयर कर रहे हैं तो गेस्ट वाईफाई नेटवर्क को क्रिएट कर इसका इस्तेमाल करें।

Wi-Fi | Social Media

वाईफाई नेटवर्क के रिमोट एक्सेस को डिसेबल ही रखें। अलग-अलग लोकेशन से रिमोट एक्सेस आपके काम को आसान तो बनाता है, लेकिन यह डेटा सिक्योरिटी के लिए एक रिस्क हो सकता है।

Wi-Fi | Social Media

वाईफाई होम नेटवर्क के लिए कभी भी डिफॉल्ट नेम और पासवर्ड का इस्तेमाल न करें। इसके लिए Window Command Prompt को ओपन कर यहां ipconfig टाइप करें।

Wi-Fi | Social Media

इसके बाद अपने IP Address को लोकेट करें। IP एडरेसैगिग को ब्राउजर एडरेस बॉक्स में टाइप करें और राउटर के लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल कर वाईफाई सेटिंग से SSID और पासवर्ड को बदल लें।

Wi-Fi | Social Media