Karnataka: साउथ की वास्तुकला और इतिहास से रूबरू कराती इन जगहों को करें एक्सप्लोर और बनाएं ट्रिप को यादगार

Raftaar Desk USI-1

Mysore Tourist Places: मैसूर को साउथ इंडिया की टॉप ट्रैवल डेस्टिनेशन्स में गिना जाता है। ऐसे में दक्षिण भारत की सैर करने वाले लोग मैसूर को एक्सप्लोर करना नहीं भूलते हैं और अगर आप भी मैसूर घूमने (Mysore tour) का प्लान बना रहे हैं, तो कुछ जगहों की सैर करके आप अपने सफर को यादगार बना सकते हैं

Mysore | Social Media

कर्नाटक राज्य में स्थित मैसूर को देश की शाही विरासत कहा जाता है। भव्य इमारतों से लेकर खूबसूरत प्राकृतिक नजारों का दीदार करने के लिए सर्दियों में मैसूर का सफर बेस्ट हो सकता है

Mysore | Social Media

चलिए जानते हैं मैसूर में घूमने की कुछ खास जगहों के बारे में, जहां की सैर करके आप अपनी ट्रिप को फुल एन्जॉय कर सकते हैं

Mysore | Social Media

मैसूर पैलेस: मैसूर पैलेस की तुलना कई बार आगरा के ताज महल से की जाती है। पश्चिमी घाट की पहाड़ियों में स्थित मैसूर पैलेस शाही वास्तुकला का एक शानदार उदाहरण है। वहीं मैसूर पैलेस में हर शाम आयोजित होने वाला लाइट शो पर्यटकों के बीच में बेहद मशहूर है

Mysore Palace | Social Media

सेंट फिलोमेना चर्च: मैसूर में स्थित सेंट फिलोमेना चर्च एशिया का दूसरा सबसे ऊंचा चर्च है। कैथोलिक संत और रोमन कैथोलिक की याद में बना ये चर्च खूबसूरत नियो-गोथिक वास्तुकला के लिए जाना जाता है। वहीं शाम के समय चर्च का नजारा पर्यटकों को बेहद पसंद आता है, क्योंकि यह दिखने में बेहद ही सुंदर होता हैं

St. Philomena's Cathedral, Mysore | Social Media

त्रिनेश्वरस्वामी मंदिर: मैसूर में स्थित त्रिनेश्वरस्वामी मंदिर का नाम देश के प्राचीन मंदिरों में काफी शुमार है। मैसूर फोर्ट के बाहर स्थित ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। वहीं मंदिर की शानदार वास्तुकला इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम भी करती है

Trineswaraswamy Temple | Social Media

जगनमोहन पैलेस: जगनमोहन पैलेस को मैसूर की फेमस शाही इमारतों में गिना जाता है. वर्ष 1861 में बना ये आलीशान पैलेस दक्षिण भारत में काफी मशहूर है। वहीं जगनमोहन पैलेस में मौजूद गैलरी का नाम देश के सबसे बड़े कलाकृति संग्रहों में शामिल है

Jaganmohan Palace | Social Media

रेल संग्रहालय: मैसूर में घूमने के लिए सबसे अधिक देखी जाने वाली जगहों में से एक, रेल संग्रहालय भी हैं, यह रेल संग्रहालय बहुत ही अलग तरह का संग्रहालय है। यह 1979 में भारतीय रेलवे द्वारा बनाया गया था और तब से ये रेलवे संग्रहणीय वस्तुओं का सुरक्षित घर रहा है

Rail Museum | Social Media

वृंदावन गार्डन: मैसूर के मशहूर डैम कृष्णाराजा सागर बांध के नीचे बेहद खूबसूरत वृंदावन गार्डन भी मौजूद है। वर्ष 1927 में बना ये बगीचा लगभग 150 एकड़ में फैला हुआ है। वहीं बोटैनिकल गार्डन, डिजाइनर फव्वारे और शाम को आयोजित होने वाला म्यूजिकल फाउंटेन शो वृंदावन गार्डन के प्रमुख आकर्षणों में से एक है

Vrindavan Garden | Social Media