कई देशों में 600 बच्चों का बाप है यह शख्स, कोर्ट ने कहा- अब मत करना पैदा, वरना लग जाएगा 90 लाख का जुर्माना

Raftaar Desk - K1

नीदरलैंड्स से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाले एक शख्स के दुनियाभर में करीब 600 बच्चे हैं।

Baby | Social Media

नीदरलैंड्स की एक कोर्ट ने इस शख्स की इस हरकत को देखते हुए उस पर बच्चा पैदा करने पर बैन लगा दिया है।

New Born Baby | Social Media

कोर्ट ने फैसला सुनाया कि वो भविष्य में एक भी बच्चा पैदा नहीं करेगा।

Jonathan Meijer | Social Media

कोर्ट ने कहा कि अगर वह अब इस आदेश का पालन नहीं करेगा, तो उसे जुर्माने के तौर पर 90 लाख रुपए का भुगतान करना होगा।

Representative picture | Social Media

ये इंसान एक स्पर्म डोनर भी बन चुका है। 41 साल के इस युवक का नाम जोनाथन मीजर है। उसके स्पर्म से 500-600 बच्चे पैदा हो चुके हैं। बॉयोलॉजिकल रूप से वो इन सब बच्चों का बाप कहलाता है।

Representative picture | Social Media

कोर्ट ने इस शख्स को आदेश भी दिया है कि उसने जिस-जिस जगह अपना स्पर्म डोनेट किया हैं, वहां लेटर लिखकर उनसे उसके शेष स्पर्म को नष्ट करने को कहे।

Representative picture | Social Media

ये स्पर्म सिर्फ उन्हीं लोगो के लिए छोड़ा जायेगा, जिनके माता-पिता ने इसकी पहले से बुकिंग की हो।

Representative picture | Social Media

कोर्ट ने कहा कि ये इनसेट ब्रीडिंग हैं, जो मानवता के लिए ठीक नहीं हैं और इन्हे कोर्ट का आदेश मानना होगा

Representative picture | Social Media

अब नीदरलैंड की सरकार इस कानून में बदलाव करने पर भी विचार कर रही है। नए कानून जिस पर विचार किया जा रहा है उसके मुताबिक एक शख्स 12 महिलाओं से ज्यादा स्पर्म डोनेट नहीं कर पायेगा।

Representative picture | Social Media