5 होममेड फेसपैक से इस Karwa Chauth अपने चेहरे को दें Natural Glow

Raftaar Desk RPI

केला और शहद

आधे केले को अच्छे से मैश करके इसको शहद में मिलाकर यदि चेहरे पर 20 मिनट तक लगाये इसके बाद पानी से धो ले। इसके बाद आप के चेहरे पर फर्क साफ पता चलेगा।

Skin Care | Social Media

हल्दी और दूध

हल्दी और दूध को मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे में लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है। इसे आप चेहरे पर 10 मिनट लगाकर छोड दे और फिर साफ पानी से धो ले।

Skin Care | Social Media

ऐलोवेरा और खीरा

ऐलोवेरा और खीरा को मिलाकर एक पेस्ट बना ले । फिर उसके बाद ऐलोवेरा और खीरे के इस पेस्ट को 20 मिनट तक चेहरे पर लगाये और वाश कर ले।

Skin Care | Social Media

पपीता और शहद

पपीते को अच्छे से मैश कर ले फिर इसमें शहद मिला कर पेस्ट बना कर इशे चेहरे पर अप्लाई करे। इससे चेहरे पर निखार आयेगा।

Skin Care | Social Media

नीबू और शहद

नीबू के रस में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की ग्लोइंग बरकरार रहती है। इस फेस पैक को चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर फिर साफ पानी से धो ले।

Skin Care | Social Media

करवा चौथ के खास मौके पर है और हर कोई परफेक्ट और बेस्ट लगना चाहता है।

Skin Care | Social Media

लेकिन बिजी लाइफस्टाइल के कारण आप के पास पार्लर जाने का समय नहीं है और आप केमिकल वाले प्रोडक्टस को भी नही यूज करना चाहती है।

Skin Care | Social Media

तो आप अपने चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए इन पांच फेस पैक को घर पर बना सकते है।

Skin Care | Social Media