Travel Tips : भारत का ये है सबसे शानदार एररपोर्ट, खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान

Anzar Hashmi

दुनिया के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट्स में भारत का केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 2 काफी मशहूर है। केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 2 को यूनेस्को Prix Versailles को अवार्ड दिया गया है।

Travel Tips | Social Media

केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 2 में Prix Versailles ने इनोवेशन, लोकल हेरिटेज, इकोलॉजिकल एफिसिएंसी और सोशल इंटीग्रेशन को आधार बनाकर अवॉर्ड केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 2 में रखा गया है।

Travel Tips | Social Media

केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 2, दो लाख 55 हजार 661 स्क्वायर मीटर में बनाया गया है।

Travel Tips | Social Media

केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 2 के फेज 1 का उद्घाटन 11 नवंबर, 2022 को हुआ था। यहाँ पर हर साल करीब ढाई करोड़ पैसेंजर्स की क्षमता के अनुसार डिजाइन हुआ है।

Travel Tips | Social Media

केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 2 शानदार इंटीरियर के चलते ही इसे सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट्स में से एक का अवॉर्ड मिल गया है।

Travel Tips | Social Media

आपने लंदन-पेरिस चाहे कहीं भी जा रहे हैं। देश-विदेश के एयरपोर्ट्स आपने जरुर देखने की जरुरत होती है। एयरपोर्ट देखने में अच्छा भी लग जाता है।

Travel Tips | Social Media

दुनिया के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट्स में भारत का एयरपोर्ट भी मौजूद है।

Travel Tips | Social Media

एयरपोर्ट का इंटीरियर काफी शानदार लगता है। यहां इंटीरियर पर खास काम हुआ है। भारत के इस अवॉर्ड विनर और बेहद खूबसूरत एयरपोर्ट के बारे में जाना।

Travel Tips | Social Media