Skin Care: दिवाली में इंस्टैंट पाना चाहते है निखार तो हल्दी बेसन की लें सकते है मदद, आपका चेहरा खिल उठेगा

Raftaar Desk AH1

अगर आपको टैनिंग की समस्या है। साथ ही आप तुरंत निखार पाना चाहते है तो आप सिर्फ हल्दी और बेसन का फेस पैक बना लीजिए। हल्दी और बेसन के लगाने  से चेहरा साफ और चिकना होता है।

Skin Care: Diwali 2023 | Social Media

हल्दी, बेसन, दूध फेस पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच हल्दी पाउडर दो चम्मच बेसन और एक कप दूध या पानी के साथ इसका पेस्ट बना ले। करीब 30 मिनट बाद साफ पानी से धुल लें। आपको इंस्टैंट खूबसूरती मिल जाएगी।

Skin Care: Diwali 2023 | Social Media

बेसन और हल्दी में  अगर आप थोड़ा सा दही मिला दें तो एक खास तरह का उबटन तैयार हो जाएगा।  उबटन बनाने के लिए सबसे पहले बेसन हल्दी और दही को एक कटोरी  में डाल लें।

Skin Care: Diwali 2023 | Social Media

सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस उबटन को चेहरे और गर्दन पर लगाकर धीरे-धीरे रगड़ना शुरू कर दें। 

Skin Care: Diwali 2023 | Social Media

 इसके बाद इस उबटन को 15 मिनट तक चेहरे और गर्दन पर लगाकर छोड़ दें। कुछ  समय बाद चेहरे को पानी से धो ले। चेहरा चमकने लगेगा।

Skin Care: Diwali 2023 | Social Media

हल्दी, बेसन और नींबू फेस पैक

हल्दी और  बेसन के मिश्रण में अगर आप नींबू की कुछ बूंदे मिलाते है तो ये मिश्रण काफी स्ट्रॉन्ग हो जाता है। इस मिश्रण के फेस पैक की तरह बनाकर आप रात के समय चेहरे पर लगा लें। दो घंटे बाद साफ पानी से धुल लें। आपका चेहरे चमकने लगेगा।

Skin Care: Diwali 2023 | Social Media

दिवाली में खूबसूरत दिखने के लिए आप बेसन और  हल्दी के साथ चंदन पाउडर का भी इस्तेमाल करके फेस पैक तैयार कर सकते हैं।  

Skin Care: Diwali 2023 | Social Media

इस फेस पैक को आप किसी भी समय चेहरे पर लगाकर तकरीबन 40 मिनट तक लगा रहने के बाद इसे साफ पानी से धो लें। आपका चेहरा खिल उठेगा। 

Skin Care: Diwali 2023 | Social Media

बेसन और हल्दी आपकी ओपन त्वचा पर ग्लो लाने के साथ टेनिंग और ओपन पोर्स जैसी समस्याओं को दूर करता है।

Skin Care: Diwali 2023 | Social Media

बेसन में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण चेहरे की भीतरी गंदगी और विशाख्त पदार्थों को दूर करने में मदद करते हैं।

Skin Care: Diwali 2023 | Social Media

अगर आप दिवाली में खुद खुबसूरत दिखना चाहते हैं तो आप पार्लर जाने की बजाय घर पर ही बेसन हल्दी की मदद से चेहरे पर निखार ला सकते है। 

Skin Care: Diwali 2023 | Social Media

इसके लिए आपको सिर्फ हल्दी और बेसन का इस्तेमाल करना होगा। तो चलिए जानते है आप हल्दी और बेसन को इन तरीकों को इस्तेमाल कर चेहरे को खूबसूरत बना सकते हैं।

Skin Care: Diwali 2023 | Social Media