Skin Care: इस दिवाली इन टिप्स एंड ट्रिक्स की मदद से अपने चेहरे को दे प्राकृतिक निखार

Raftaar Desk RPI

स्किन को हाइड्रेट रखें

स्किन को चमकदार रखने के लिए इसे हाइड्रेट करना बेहद जरूरी है,नेचुरल ब्यूटी के लिए नियमित रूप से पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं,सर्दी आ गई हैं और इसमें प्यास कम लगती है पर आपको फिर भी कम से कम 3 लीटर पानी दिनभर में पीना है। इसके अलावा आप एक अच्छी क्वालिटी का हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइज़र स्किन केयर में शामिल करें।

Skin Care: Diwali 2023 | Social Media

क्लींजिंग करें

ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे को साफ रखना बेहद जरूरी है,इसके लिए दिन ही नहीं रात में सोने से पहले भी चेहरा साफ करें। ऐसा करने से दिनभर में त्वचा पर जमा होने वाली गंदगी और प्रदूषण दूर हो पाता है। बसे अच्छा तरीका है कि आप हाइड्रेटिंग और मिल्क बेस्ड क्लींजर का यूज़ करें,हल्के हाथ से फेस को मसाज करने के बाद चेहरे को नार्मल पानी से धो लें।

Skin Care: Diwali 2023 | Social Media

एक्सफोलिएशन

स्किन से डेड सेल्स को हटाने के लिए इसे एक्सफोलिएट करना चाहिए,फेस्टिव सीजन में चमकदार स्किन पाने के लिए आप हर हफ्ते 2 से 3 बार एक अच्छे स्क्रब के साथ फेस को एक्सफोलिएट कर सकती हैं।ये स्टेप अगर आप नियमित रूप से फॉलो करती हैं तो आपको महंगे फेशियल और ट्रीटमेंट्स की जरुरत नहीं पड़ेगी।

Skin Care: Diwali 2023 | Social Media

सीरम

फेस्टिव सीजन के दौरान और उससे कुछ समय पहले भी आप त्वचा की देखभाल के लिए सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं,ये चेहरे पर समय से पहले आने वाली झुर्रियों और झाइयों को कम करने में मदद करता है>

Skin Care: Diwali 2023 | Social Media

स्ट्रेचिंग और कार्डियो

स्ट्रेचिंग और कार्डियो को अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाएं। एक हेल्दी जीवन जीने के लिए रोजाना कम से कम आधा घंटा एक्सरसाइज जरूर करें। जिसमें स्ट्रेचिंग और कार्डियों को जरूर शामिल करें।

Skin Care: Diwali 2023 | Social Media

धनतेरस से दिवाली की शुरूआत हो चुकी है। दिवाली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। इस मौके पर खास कर महिलाओं में खूबसूरत दिखने का ज्यादा दबाव रहता है।

Skin Care: Diwali 2023 | Social Media

जब हम बात करते है खूबसूरत दिखने की तो महंगे कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट्स का ख्याल आता है। लेकिन क्या आप को पता आप नेचुरल चीजों और हेल्दी लाइफस्टाइल से आप बिना महंगे कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट्स इस्तेमाल किये खूबसूरत दिख सकती है।

Skin Care: Diwali 2023 | Social Media

अगर आप भी घर बैठे बिना किसी महंगे कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट्स स्किन को ग्लो करना चाहते है तो आप ये टिप्स अपना सकते है।

Skin Care: Diwali 2023 | Social Media