Raftaar Desk AH1
रविवार को सूर्य अस्त से पहले नमक का उपयोग न करें। यह अशुभ माना जाता है।
इस दिन किसी भी व्यक्ति को मांस व मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।
रविवार को बाल न कटवाएं, दूध को जलाने का काम न करें।
इस दिन सरसों के तेल की मालिश न करें।
इस दिन हो सके तो तांबे से निर्मित चीजों का क्रय-विक्रय करने से बचें।
नीला, काला या ग्रे रंग से बचें, इसके अलावा जरूरी न हो तो जूते न पहनें।
इस दिन पश्चिम या वायव्य दिशा में यात्रा करने से बचें।
अगर जरुरत नहीं हैं तोह शूज न पहने, ऐसा करने से आप कई समस्याओ से बच जाएंगे।