Travel Insurance Tips: विदेश यात्रा करने का बनाया है प्लान, ट्रैवल इंश्योरेंस में शामिल करें ये 5 चीजें

Anzar Hashmi

विदेश घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जान लीजिए कि विदेश जाने के लिए केवल वीज़ा काफी नहीं होता है, उसके लिए कई और तैयारियां करनी पड़ती हैं।

Travel Insurance Tips | Pixabay

तैयारियों में सबसे ज़रूरी है ट्रैवल इंश्योरेंस। ये आपको विदेश यात्रा के दौरान कई वित्तीय हानि से बचाता और आपके नुकसान को कम करने में असरदार होता है।

Travel Insurance Tips | Pixabay

ट्रैवल इंश्योरेंस लेते समय कुछ कवरेज लेना बेहद जरूरी है। जैसे सामान चोरी से जुड़ा कवरेज, हेल्थ कवरेज।

Travel Insurance Tips | Pixabay

ट्रैवल इंश्योरेंस में मेडिकल इमरजेंसी जरूर शामिल करें। इसकी वजह यह होती है कि विदेशों में मेडिकल का खर्चा बहुत ज्यादा होता है, ऐसे में ट्रैवल के दौरान बीमार पड़ने पर भारी-भरकम बिल आ सकता है, इससे बचने के लिए अपने ट्रैवल इंश्योरेंस में हेल्थ कवरेज ज़रूर शामिल करें।

Travel Insurance Tips | Pixabay

मौजूदा समय में कई ट्रैवल इंश्योरेंस उपलब्ध कराने वाली कंपनियां मेडिकल इमरजेंसी के साथ-साथ राजनीतिक उठापटक और खराब मौसम की वजह से यात्रा रद्द होने पर भी मुआवजा देती हैं।

Travel Insurance Tips | Pixabay

यात्रा के दौरान देख सकते हैं कि होटल या एयरपोर्ट पर आपका सामान चोरी होता है। ऐसे में आपके ट्रैवल इंश्योरेंस में सामान खोने पर मुआवजा भी शामिल कर सकते हैं।सामान खोने पर नुकसान की भरपाई करने में मदद मिलती है।

Travel Insurance Tips | Pixabay

व्यक्ति अपनी विदेशी यात्रा की प्लानिंग करता है। लेकिन उसका वीजा अकसर रिजेक्ट हो जाता है। ऐसे में आपको काफी नुकसान होता है और वीजा के पैसे भी खराब होता है।

Travel Insurance Tips | Pixabay

विदेश यात्रा पर कई लोग एडवेंचर स्पोर्ट्स का शौक भी रखते हैं। इसमें चोट लगने का खतरा भी रहता है। जिस पर बड़ा खर्च आ सकता है। ऐसे में आपके ट्रैवल इंश्योरेंस में ये चीजें जरूर कवर कर सकते हैं।

Travel Insurance Tips | Pixabay