Health Care: किडनी की सेहत बिगाड़ देती है ये चीजे,इनको खाने से करे परहेज

Raftaar Desk RPI

प्रोसेस्ड मीट

बर्गर पैटीज़, बेकन, सॉसेज, हॉट डॉग जैसे प्रोसेस्ड मीट किडनी के लिए नुकसानदायक हैं। इन फूड्स में सोडियम अधिक मात्रा में मौजूद होता है। जो ब्लड प्रेशर बढ़ाने के साथ किडनी की सेहत के लिए भी हानिकारक है।

Health Care | Social Media

सोडा

सोडा में चीनी की मात्रा अधिक होती है और पोषक तत्वों की कमी। इसके सेवन से किडनी की बीमारी या दांत संबंधी समस्याओं की संभावना बनी रहती है।

Health Care | Social Media

तले हुए आलू

तले हुए आलू आपकी किडनी को बीमार कर सकते हैं। दिल और किडनी को स्वस्थ रखने के लिए तले आलू खाने से बचना चाहिए। अगर आप पहले से ही किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं, तो आलू खाने से बचें। इसमें मौजूद पोटैशियम किडनी के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

Health Care | Social Media

फ्रोजन पिज्जा

अगर आपको पिज्जा खाना पसंद है, तो आप किडनी की बिमारी को दावत दे रहे हैं। इसमें प्रोसेस्ड मीट, टमाटर सॉस, सोडियम उच्च मात्रा में पाया जाता है। जो किडनी के लिए बहुत ही हानिकारक है। किडनी को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो फ्रोजन पिज्जा से दूरी बना लें।

Health Care | Social Media

एवोकाडो

अगर आपको किडनी में दिक्कत है तो आपको एवोकाडो का सेवन नहीं करना चाहिए। इसमें पोटेशियम की बहुत अधिक मात्रा होती है

Health Care | Social Media

सेहतमंद रहने के लिए किडनी का स्वस्थ रहना काफी जरूरी है। यह शरीर से टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करती है।

Health Care | Social Media

अगर किडनी खराब हो जाए तो शरीर के बाकी अंग भी प्रभावित हो सकते हैं।

Health Care | Social Media

अगर आप अपने आप को स्वस्थ रखना चाहते है या किडनी की बीमारी से पीड़ित है तो आप इन चीजों को खाने से परहेज करे।

Health Care | Social Media