ये लक्षण बताते हैं कि यह आपका वहम नहीं वाकई इंट्यूशन है

Raftaar Desk - J1

आजकल की जनरेशन के लिये इंट्यूशन शब्द कुछ नया नहीं है, प्राय: देखा जाता है कि हर कोई इस शब्द का प्रयोग कर रहा है, लेकिन क्या यह बस उतना ही है जितना आपको लगता है या जितना हर कोई महसूस करता है

intuition. | Social Site

हो सकता है आपको कभी ऐसा महसूस हुआ हो ' इस व्यक्ति के बारे में मुझे लग ही रहा था कि ये ऐसा निकलेगा'..... या फिर कभी कहीं जाने से पहले ही आपको यह आभास हो गया हो कि यह बहुत फायदेमंद या बेहतरीन रहने वाला है....! ये सभी इंट्यूशन के लक्षण हो सकते हैं

intuition. | Social Site

अगर आपको पेट और सीने में एकसाथ जकड़न महसूस होती है तो यह इस बात का सूचक है कि आपको इंट्यूशन के जरिये कोई बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश प्राप्त हो रहा है। अब वह संदेश क्या है और किस चीज से जुड़ा है यह आपको ही बेहतर समझ आएगा। अगर आपके साथ ऐसा हुआ है, जो रहा है या भविष्य में होता है तो आपको अपने आसपास ध्यान देने की आवश्यकता है। क्योंकि यह इंट्यूशन आपके नजदीक से ही जुड़ी है।

intuition. | Social Site

अगर आपके दिल की धड़कन अचानक बढ़ जाती है तो हो सकता है आपकी इंट्यूशन आपको कोई संदेश देना चाह रही है। यह बात तब और ज्यादा पुख्ता हो जाती है जब हार्ट रेट के बढ़ने का कोई और कारण नहीं होता। अगर यह स्थिति आती है तो आपको अपने वातावरण में घट रही बातों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।

intuition. | Social Site

क्या कभी आपको ऐसा लगा है कि आप अचानक से किसी चीज को लेकर कुछ ज्यादा ही सचेत हो गए हैं, आप बहुत ज्यादा सावधान होने लगे हैं? जो बातें या घटनाओं को दूसरे लोग नहीं सुन पा रहे हैं आपको वो सुनाई देने लगी हैं? आपको अपनी इस इंट्यूशन पर विश्वास करने की आवश्यकता है।

intuition. | Social Site

जब कुछ अच्छा या बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहा होता है तो आपका शरीर पहले ही आपको इससे जुड़ी सूचना देने लगता है। हार्ट रेट का बढ़ना, पेट में तितलियों का उड़ना, मानसिक रूप से काफी हल्का महसूस होना... ये सभी कुछ ऐसे लक्षण हैं जो इस बात को पुख्ता करते हैं कि यह आपकी इंट्यूशन ही है जो आपको कुछ इशारा दे रही है।

intuition. | Social Site

क्या आपके जीवन में या आपके आसपास कुछ लोग ऐसे हैं जिनके साथ बैठकर आपको असहज महसूस होता है, आप बिना वजह किसी परेशानी से घिर जाते हैं.. और इस असहजता का कोई कारण भी नहीं है..? संभवत: यह आपकी इंट्यूशन ही है जो आपको कुछ कहने का प्रयास कर रही है।

intuition. | Social Site