Raftaar Desk AH1
हेमा मालिनी और ईशा देओल दुर्गा पूजा के पंडाल में नजर आईं।
कियारा अजवाणी लेमन कलर के सलवार सूट में मां दुर्गा के पंडाल पहुंचीं. उन्होंने दुर्गा मां की प्रतिमा के पास पोज भी दिए।
इस दौरान एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी ग्रे साड़ी में नजर आई।
वहीं काजोल पिंक कलर की साड़ी में नजर आईं।
काजोल की बहन तनीशा भी खूबसूरत ड्रेस में पूजा पंडाल पहुंची।
कपिल शर्मा शो की स्टार काॅमेडियन शिमोना चर्कवर्ती भी खूबसूरत सफेद सूट में नजर आई।
सुष्मिता सेन ने दुर्गा पूजा पंडाल में किया डांस , वे इस मौके पर अपने पूरे परिवार के साथ पहुंची थी।
दुर्गा पूजा के मौके पर देश में जगह जगह पंडाल बनाये गए थे
माँ के इन पंडालों में भारी संख्या मई भक्त पहुंचते हैं।