Raftaar Desk AH1
बिग बॉस 16' और 'खतरों के खिलाड़ी 13' में जलवा दिखाने वाले शिव ठाकरे भी ‘झलक दिखला जा’ में धमाल मचा रहे हैं।
कसौटी जिंदगी की' में 'कोमोलिका' का जबरदस्त रोल करने वाली उर्वशी ढोलकिया भी लंबे गैप के बाद टीवी पर दिखेंगी। वे लंबे समय के बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं।
'रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' में खतरनाक स्टंट करने और आलिया-रणवीर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आने के अलावा अंजलि आनंद टीवी पर डांस का हुनर दिखाने को तैयार हो चुकी हैं।
अद्रिजा सिन्हा ओटीटी में जाना माना चहरा मानी जाती हैं। बंदा फिल्म में अपनी एक्टिंग से सब का दिल जीतने वाली अब ‘झलक’ में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हो गई हैं।
आमिर अली ने भी टीवी पर वापसी किया है । आमिर अली को ‘बिग बॉस’ और ‘झलक दिखला जा’ दोनों शो ऑफर किया गया लेकिन आमिर ने झलक ही चुना था।
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी 'बिग बॉस' के बाद टीवी पर नजर नहीं आ रही थी। अब वो अर्से बाद कमबैक किया है। उनके पार्टनर तरुण राज निहलानी हैं।
'द कपिल शर्मा शो' में सबका मनोरंजन करने वाले राजीव ठाकुर डांस से मनोरंजन करने वाले हैं। राजीव ठाकुर ‘झलक दिखला जा’ में डांसिंग के अलावा कामेडी भी करेंगे। सुचित्रा संगरे उनकी डांसिंग पार्टनर के तौर पर मौजूद हैं।
‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ एक्ट्रेस करुणा पांडे भी ‘झलक दिखला जा’ में शामिल होने को लेकर पूरी तरह से तैयार हो गई है। विवेक चचरे उन्हें कोरियोग्राफी करते नजर आएंगे।
स्पोर्टस्टार संगीता फोगाट डांस शो के साथ अपने रियलिटी शो की शुरुआत की। संगीता लोकप्रिय पहलवान गीता फोगाट और बबीता फोगाट की छोटी बहन हैं। उनके कोरियोग्राफर के तौर पर भरत पांडुरंग जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
डांसिंग रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है। यह शो का 11वां सीजन है, जिसको लेकर फैंस ही नहीं कंटेस्टेंट भी काफी एक्साइटेड हैं।
टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ सीजन 11 को अपने 10 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं।
झलक दिखला जा 11 में इन कंटेस्टेंट ने अपने डांस से हर किसी को खुश किया है।