CWC 2023 : पहली बार खेलेंगे ODI वर्ल्ड कप, 10 टीमों के ये सुपरस्टार खिलाड़ी

Raftaar Desk SP1

शुभमन गिल

शुभमन गिल ने भारत के 35 वनडे मुकाबले में 1917 रन बनाए हैं वह पहली बार वनडे विश्वकप खेलेंगे.

Shubhman gill | google

हारिस रऊफ

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारीस रऊफ भी पहली बार वनडे विश्व कप खेलेंगे , रऊफ अभी तक 28 वनडे में 53 विकेट ले चुके हैं.

Hariash Rauf | google

कैमरन ग्रीन

ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन 20 वनडे मुकाबले में 379 रन व 16 विकेट झटके , उनका भी पहला विश्वकप है.

Cameron Green | google

हेनरिच क्लासेन

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज क्लासेन के लिए भी यह पहला ओडीआई विश्वकप है उन्होंने 41 वनडे में 1323 रन बनाए हैं.

हेनरिच क्लासेन | google

ग्लेन फिलिप्स

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिलिप्स भी अपना पहला ओडीआई वर्ल्ड कप खेलेंगे इन्होंने 20 वनडे मुकाबले में 450 रन बनाए हैं.

ग्लेन फिलिप्स | google

हैरी ब्रुक

इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज हैरी ब्रुक का पहला विश्व कप मुकाबला है , इन्होंने अपने 6 वनडे मुकाबले में 123 रन बनाए हैं.

हैरी ब्रुक | google

नजमुल हुसैन शांतो

बांग्लादेश के खिलाड़ी शान्तो का भी यह पहला ओडीआई विश्वकप है इन्होंने 30 वनडे मुकाबलों में 908 रन बनाए हैं.

नजमुल हुसैन शांतो | google

मथिशा पथिराना

श्रीलंका के इस खिलाड़ी का भी यह पहला ओडीआई विश्वकप है, पथिराना ने श्रीलंका के साथ खेलते हुए ओडीआई 10 वनडे में 15 विकेट चटकाए है.

मथिशा पथिराना | google

नवीन उल हक

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक के लिए यह पहला ओडीआई विश्वकप है, इन्होंने सात वनडे मुकाबले में 14 विकेट लिए हैं.

नवीन उल हक | google

बास डी लीडे

नीदरलैंड के खिलाड़ी बास डी लेडी ने 30 वनडे मुकाबले में 765 रन बनाए व 24 विकेट लिए , वह अपना पहला वनडे विश्वकप मुकाबला खेलेंगे

बास डी लीडे | google