एक्टिंग के साथ-साथ एजुकेशन के लिए भी फेमस है बच्चन परिवार

Anzar Hashmi

बच्चन फैमिली भारत की मशहूर फैमिली में शामिल है। इनके परिवार के कई सदस्यों ने एक्टिंग, फिल्म प्रोडक्शन और दूसरी फील्ड में काफी कुछ अचीव किया है।

Bachchan Famiiy | Social Media

बच्चन परिवार में अभिषेक बच्चन, जया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने काफी कुछ हासिल किया है। आइए इन परिवार के सदस्यों की एजुकेशन के बारे में जानते हैं।

Bachchan Famiiy | Social Media

अमिताभ बच्चन ने अपनी स्कूलिंग बाॅयज हाई स्कूल एण्ड काॅलेज, इलाहाबाद से पूरी की है। उन्होंने नैनीताल के शेरवूड काॅलेज से हायर स्टडी की और ग्रेजुएशन किरोरी मल काॅलेज से पूरी की है।

Bachchan Famiiy | Social Media

जया बच्चन काफी पढ़ी लिखी हैं। उन्होंने सेंट जोसफ काॅन्वेन्ट स्कूल से पढ़ाई पूरी की है और एफटीआईआई, पुणे से ग्रेजुएशन किया।

Bachchan Famiiy | Social Media

अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने बाॅम्बे स्काॅटिश स्कूल से मुंबई से पूरी की है। इसके अलावा वो बोस्टन यूनिवर्सिटी से ड्राप आउट हैं।

Bachchan Famiiy | Social Media

बच्चन फैमिली की सदस्य एश्वर्या बच्चन मिस वर्ल्ड भी रह चुकी हैं। उन्होंने आर्या विद्या मंदिर से अपनी स्कूलिंग पूरी की है। उन्होंने रचना एकेडली आफ एग्रिकल्चर से आर्किटेक्चर में ग्रेजुएशन किया।

Bachchan Famiiy | Social Media

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने दिल्ली के मार्डन स्कूल से पढ़ाई की है। वहीं उन्होंने देहरादून के दून स्कूल से पढ़ाई पूरी की है। इसके अलावा उन्होंने एमबीए भी किया है।

Bachchan Famiiy | Social Media

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने Fordham University ने पढ़ाई पूरी की है। उन्होंने डिजिटल टेक्नाॅलाजी में ग्रेजुएशन पूरी की।

Bachchan Family | Social Media

अमिताभ और जया बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा ने लंदन के सेवेनओक्स स्कूल से पढ़ाई की है।

Bachchan Family | Social Media