Same Sex Relationship: ये फिल्में बयां करती हैं समलैंगिक समाज की कहानी

Raftaar Desk RPI

FIRE 1996 में बनी इस फिल्म का निर्देशन दीपा मेहता ने किया था, इस फिल्म में लेस्बियन लड़कियो की कहानी दिखाई गईं है. शबाना आजमी और नंदिता दास ने इन दोनों लड़कियो के किरदार निभाई है

Same Sex Movies | Social Media

Margarita with a Straw 2015 में रिलीज हुई ये फिल्म शोनाली बोस के डायरेक्शन में बनी थी.इस फिल्म में कल्कि केकलां ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था,जो सेलेब्रल पाल्सी नाम की बीमारी से पीड़ित है.इस लड़की को बाद में एक पाकिस्तानी लड़की से प्यार हो जाता है,हालांकि यह फिल्म थिअटर्स में ज्यादा चली नहीं थी मगर बाद में इसकी काफी सराहना हुई थी

Same Sex Movies | Social Media

Aligarh यह फिल्म एक कॉलेज के समलैंगिक प्रोफेसर की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसका नाम श्रीनिवास रामचन्द्र सिरस रहता है जिसकी भूमिका मनोज वाजपेयी ने निभाई है. यह फिल्म 2025 में रिलीज हुई थी

Same Sex Movies | Social Media

Badhai Do 2022 में आई ये फिल्म एक लड़के और एक लड़की की कहानी है, जो कि समलैंगिक होते है लेकिन अपने परिवार के खुशी के लिए शादी कर लेते है

Same Sex Movies | Social Media

Subha Mnagal Jayda Swadhan इस फिल्म में गे स्टोरी को दिखाया गया है कि कैसे एक गे कपल को अपने रिश्तें को समझाने के लिए किस प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार ने लीड रोल निभाया है

Same Sex Movies | Social Media

Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga 2019 में रिलीज हुई फिल्म में लीड रोल में सोनम कपूर थीं जो एक ऐसी मिडिल क्लास लड़की है जिसके घर वाले उसकी शादी कराना चाहते हैं मगर उसे एक लड़की से प्यार है. फिल्म में अनिल कपूर और राजकुमार राव भी मुख्य भूमिका में थे

Same Sex Movies | Social Media

Girlfriend साल 2004 में आई इस फिल्म में अमृता अरोड़ा और ईशा कोपिक्कर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. इसमें दोनों बेस्ट फ्रेंड बनी थीं मगर अमृता अरोड़ा को एक लड़के से प्यार हो जाता है. हालांकि बाद में दोनों एक-दूसरे की तरफ आकर्षित हो जाती हैं

Same Sex Movies | Social Media