Irfan Khan की वो फिल्में जो उनके जाने के बाद फैन्स के लिए हो गईं बेहद खास

Abhay Tripathi

फिल्म 'हासिल' में इरफ़ान खान नेगेटिव रोल निभाया था। यह फिल्म 2003 में आई थी। इसमें उन्हें काफी पसंद किया जाता है।

Irfan Khan Best Movies | Social Media

2013 में आई फिल्म 'द लंच बॉक्स' ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था।इस फ़िल्म में इरफ़ान ने एक 50-60 साल के एक क्लर्क का रोल निभाया था।

Irfan Khan Best Movies | Social Media

2015 में आई फिल्म 'पीकू' में इरफान खान दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ नजर आए। यासीन रिश्ते और पारिवारिक जीवन पर आधारित है।

Irfan Khan Best Movies | Social Media

फिल्म 'टजुरैसिक वर्ल्डट' 2015 में रिलीज हुई थी इस फिल्म में जुरैसिक पार्क सीईओ और मालिक साइमन मसरानी की भूमिका निभाई थीं।

Irfan Khan Best Movies | Social Media

2015 में ही रिलीज हुई फिल्म 'तलवार' इरफान खान सीबीआई ऑफिसर का किरदार निभाए थे।यह फ़िल्म बहुचर्चित आरुषि हत्याकांड से संबधित थी।

Irfan Khan Best Movies | Social Media

इरफान खान की 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'हिंदी मीडियम' मैं दिखाया गया था कि कैसे हम अपनी मनपसंद भाषा से ही जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।

Irfan Khan Best Movies | Social Media

निशिकांत कामत के निर्देशन में बनी इरफान खान की फिल्म 'मदारी' 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में इरफान खान ने काफी अच्छा के किरदार निभाया हैं।

Irfan Khan Best Movies | Social Media

'अंग्रेज़ी मीडियम' इरफान खान के करियर की आखिरी फिल्म थी या फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी। या फिर बाप बेटे की अनोखी रिश्ते को दर्शाती है। कैंसर जैसे बड़ी बीमारी से जूझते हुए इरफान खान ने फिल्मी में जैसा काम किया वह काबिले तारीफ है।

Irfan Khan Best Movies | Social Media