Karwa Chauth in Bollywood: परिणीति से लेकर कियारा तक बॉलीवुड की कई हेरोइंस ने मनाया करवा चौथ

Raftaar Desk RPI

देशभर में सुहागनों ने 1 नवंबर को करवाचौथ मनाया है। पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखकर उन्होंने पूजा की। करवाचौथ का ये खास त्यौहार पर बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने भी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रख था। तो आई देखते इन एक्ट्रेसेस ने कैसे सेलिब्रेट किया अपना करवाचौथ ।

Karva Chauth in Bollywood | Social Media

परिणीति चोपड़ा

शादी के बाद परिणीति चोपड़ा का यह पहला करवाचौथ था। परिणीति चोपड़ा करवाचौथ पर व्रत रखकर अपने पति राघव के लंबी उम्र की प्रार्थना की। इस दौरान वो दोनो साथ नजर आये । इस खास मौके पर परिणीती ने लाल सूट, हाथों में चूड़ा, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Karva Chauth in Bollywood | Social Media

कियारा आडवाणी

आपको बता दे कि कियारा आडवाणी ने भी अपने पति सिद्धार्थ के लम्बी उम्र के लिए वत्र रखा था। इस खास मौके पर कियारा ने पिंक कलर का सूट पहनी थी।

Karva Chauth in Bollywood | Social Media

शिल्पा शेट्टी

करवाचौथ के मौके पर शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ दिखाई दीं,राज कुंद्रा इस दौरान व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आए।कपल ने एक साथ कैमरे के लिए पोज भी दिए।

Karva Chauth in Bollywood | Social Media

कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ ने भी करवाचौथ पर विक्की कौशल के लिए व्रत रखा था। रेड साड़ी, मांग में सिंदूर, माथे पर लाल बिंदी और गले में मंगलसूत्र ट्रैडिशनल लुक कैटरीना काफी खूबसूरत लग रही थी।

Karva Chauth in Bollywood | Social Media

हंसिका मोटवानी

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी नें भी करवाचौथ पर व्रत रखकर अपने पति के लंबी उम्र की प्रार्थना की। उन्होने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो अपने पति की आरती उतारते हुऐ नजर आ रही है।

Karva Chauth in Bollywood | Social Media

मोनालिसा

भोजपूरी की खूबसूरत फेमस एक्ट्रेस मोनालिसा ने भी अपने पति के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था।हालांकि उनके पति विक्रांत सिंह उनके साथ मौजूद नहीं थे।

Karva Chauth in Bollywood | Social Media

मीरा राजपूत

शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत ने भी व्रत रखा था। करवाचौथ के खास मौके पर मीरा राजपूत ने गोल्डन इंबॉयड्री वाली रेड कलर की साड़ी पहन रखी थी।

Karva Chauth in Bollywood | Social Media

गीता बसरा

अभिनेत्री गीता बसरा ने व्रत रखकर अपने पति के लंबी उम्र की प्रार्थना की । इस खास मौके पर गीता नें लाल रंग की सिंपल साड़ी पहने नजर आई।

Karva Chauth in Bollywood | Social Media