प्रदूषण के कारण बेजान हो गई है त्वचा तो अभी इन पांच घरेलू उपायों से करें देखभाल, लौट आयेगी पुरानी रंगत

Anzar Hashmi

जब भी आप बाहर से आएं तो अपने चेहरे को क्लीनर से साफ करने के बाद फेस स्टीम जरूर लें। क्योंकि स्टीम चेहरे के पोर्स को खोलती है और आपकी स्किन को सभी हानिकारक प्रदूषण से डिटॉक्स करती है।

Skin tips | web

ज्यादातर हम घर के बाहर रहते है। जहां हमारी स्किन का सामना धूल , धुएं और खतरनाक प्रदूषण से होता है। इसलिए रात में सोने से पहले चेहरे को साफ कर लेना चाहिए।

Skin tips | web

अपनी डाइट में एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर फूड्स को शामिल करना आपको फायदा पहुंचा सकता है। इसमें विटामिन सी ,विटामिन ए ,ओमेगा 3 की पर्याप्त मात्रा वाले फूड जैसे संतरा बादाम ,अलसी जैसे फूड को आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

Skin tips | web

स्किन को नियमित रूप से एक्सफोलियट करने में आपको लाभ मिलता है। ऐसा करने से आपकी स्किन में मौजूद डेड सेल से को हटाने में मददगार है।

Skin tips | web

जब भी आप रोजाना सुबह नहाने जाएं तो अपने चेहरे पर किसी भी प्रकार का फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। फेस वॉश से चेहरे पर जमा धूल और डेड स्किन को बाहर निकलता है। साथ ही गंदगी को अंदर से निचोड़ कर साफ करता है।

Skin tips | web

प्रदूषण हमारी ओवर ऑल हेल्थ के अलावा स्किन को भी कई प्रकार से प्रभावित कर दिया है। स्किन केयर रूटीन को फॉलो ना कर पाने के कारण चेहरे पर एक्स्ट्रा तेल की लेयर बनी होती है।

Skin tips | web

चेहरे की त्वचा को मुलायम और ग्लोइंग बनाना है तो इसके लिए स्किन क्लींजिंग से लेकर मॉइश्चराइजिंग तक सभी कुछ जरुरी होता है।

Skin tips | web

हार्मफुल और और पोल्यूटेंस के चेहरे की त्वचा बचाने के लिए खास बातों का ध्यान रखना अहम होता है। अगर आपकी त्वचा प्रदूषण के कारण खराब होने लगी है तो देखभाल कर सकते हैं।

Skin tips | web

अगर आप बढ़ते प्रदूषण में अपनी त्वचा को लेकर चिंतित है तो कुछ तरीके अपनाकर त्वचा का ध्यान रख सकते हैं।

Skin tips | web