भारत में टॉप के हैं ये रेस्टोरेंट्स, इनकी डिशेस खाकर कहेंगे "वाह ! क्या स्वाद है"

Raftaar Desk RPI

ट्रैवल ऑनलाइन गाइड टेस्ट एटलस ने हाल ही में दुनिया के 150 फेमस रेस्टोरेंट की लिस्ट जारी की जो अपने खाने के लिए वर्ल्ड में फेमस है। इन 150 रेस्टोरेंट में भारत के 6 रेस्टोरेटों के जगह मिली है।

Famous Restaurants | Social Media

पैरागॉन रेस्तरां,कोझिकड

इन फेमस रेस्टोरेंट की लिस्ट में कोझिकड के पैरागॉन रेस्तरां 11वां स्थान हासिल किया है। इस रेस्तरां स्थापना 1929 में हुई थी। ये रेस्टोरेंट अपने स्वादिष्ट और बेहतरीन खाने के लिए विश्व प्रसिध्द है।

Famous Restaurants | Social Media

टुण्डे कबाब

इसके बाद नंबर आता है लखनऊ के टुण्डे कबाब का इस रेस्तरां को इश लिस्ट में 12वां स्थान मिला है। लखनऊ का टुण्डे कबाब अपने अनेखो और क्रिस्पी कबाबों के लिए जाना जाता है।

Famous Restaurants | Social Media

पीटर कैट,कोलकाता

कोलकाला का ये रेस्तरां इस लिस्ट में 17वें स्थान पर है। पीटर कैट अपने येलो कबाब के लिए फेमस है। यहां पर इंडियन और फारसी तरीके से खाना बनाया जाता है।

Famous Restaurants | Social Media

आमरीक सुखदेव,मुरथल

अपने पराठो के लिए फेमस आमरीक सुखदेव इश लिस्ट में 23वें स्थान पर है। इस रेस्तरां को 1965 में चालू किया गया था।

Famous Restaurants | Social Media

एमटीआर. बैंगलोर

बैंगलोर का एमटीआर रेस्तरां अपने रवा इडली केक के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है। इसने इस लिस्ट में 39वां स्थान प्राप्त किया है। इशका स्थापना 1924 में की गयी थी।

Famous Restaurants | Social Media

करीम ,दिल्ली

अपने नॉनवेज डिशेज के लिए मशहूर करीम की स्थापना दिल्ली में 1913 में हुई थी। पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में ये सबसे पुराना रेस्टोरंट है जिसकी आज कई ब्रांच है।

Famous Restaurants | Social Media

अगर आप भी खाने के शौकिन है तो आप को इन फेमस रेस्टोरेटस के स्वादिष्ट व्यंजनों के जरूर चखना चाहिए।

Famous Restaurants | Social Media