5 नैचुरल प्रोडक्ट्स,जो मेकअप को करें आसनी से रिमूव

Raftaar Desk RPI

दूध

आप मेकअप हटाने के लिए दूध की मदद ले सकते हैं, ये एक नेचुरल तरीका है, जिसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं, एसे में दूध में रुई भिगोकर हल्के हाथ से मेकअप रिमूव करें।

Makeup Tips | Social Media

एलोवेरा जेल

मेकअप रिमूव करने के लिए आप एलोवेरा जेल की भी मदद ले सकते हैं। इसके लिए एलोवेरा जेल को ऑलिव ऑयल के साथ मिक्स करके रुई की मदद से मेकअप हटा सकते हैं।

Makeup Tips | Social Media

नारियल तेल

नारियल तेल भी मेकअप रिमूव करने के लिए नेचुरल तरीका है,इसके लिए आप रुई में नारियल तेल लेकर हल्के हाथों से चेहरे और गर्दन का मेकअप रिमूव कर सकते हैं।

Makeup Tips | Social Media

खीरे का रस

खीरे का रस आप को मेकअप रिमूव करने में मदद कर सकता है। आप खीरे के रस में रुई डुबोकर इससे स्किन को हल्के हाथों से साफ करें,इससे स्किन को नमी और ठंडक भी मिलती रहेगी।

Makeup Tips | Social Media

स्टीम के जरिये

स्टीम के जरिये आप पोर्स में मौजूद कैमिकल बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट्स को आसानी से रिमूव कर सकते हैं,इसके लिए मेकअप रिमूव करने के बाद आप गर्म पानी से अपने फेस पर स्टीम लें।

Makeup Tips | Social Media

आज के समय में मेकअप हर किसी की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गया है।

Makeup Tips | Social Media

किसी को लाइट मेकअप पसंद होता है, तो किसी को हैवी मेकअप करना पसंद होता है। लेकिन आफ मेकअप करती है तो इश के रिमूव करने के लिए तरह-तरह के केमिकल बेस्ड प्रोडक्स यूज करती है।

Makeup Tips | Social Media

लेकिन क्या आप को पता है मेकअप रिमूव करने के लिए अगर आप केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स न करके इन 5 नैचुरल चीजों की मदद ले सकते हैं।

Makeup Tips | Social Media