इन 5 Hotels में होगा अलग एहसास, खास सुविधाओं का मिलेगा फायदा

Anzar Hashmi

अगर आप बड़े ग्रुप में टैवल कर रहे हैं तो होटल बुक करना महंगा सौदा हो सकता है। ऐसे में आप होमस्टे का ऑप्शन चुन सकते हैं। ये आपको सस्ते भी पड़ेंगे और यहां पर होटल जैसी सारी सुविधाएं भी मिलती हैं।

Top 5 hotels | Free Pik

रामपुरा में मौजूद किला रामपुरा 700 साल पुराने किले में प्रवेश करने के बाद पर्यटकों को खास एहसास होने वाला है। जिसे केवल महसूस कर आपको अलग एहसास होता है।

Top 5 hotels | Jalaun tourist

ओलाउलिम गांव, जो गोवा के बैकवाटर में बसा हुआ है। ये वो जगह है जहां आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।

Top 5 hotels | OlaulimGoa

दिल्ली में मौजूद सिरोही हाउस, पुरानी दिल्ली में स्थित यह टाउनहाउस हवेली सिरोही के महाराजा के पूर्व निवास के तौर पर काम करती थी। यहां पर हिंदू मंदिरों के अवशेष प्रमुख विशेषताएं हैं।

Top 5 hotels | Social Media

केरल में स्थित कन्नूर बीच हाउस सबसे शानदार और केरल के सबसे दूर औऱ खूबसूरत स्थलों में जाना जाता है। यह सीधा-सादा और आकर्षक होमस्टे की बात करें तो तटीय विश्राम के लिए बेहतर जगह है।

Top 5 hotels | Social Media

नैनीताल में होमस्टेड एक शांत स्थान जाना जाता है। जो घने जंगल, घास के मैदान के तौर पर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है । होमस्टेड की सुविधाएं और भव्य सेवा आपको एक यादगार यात्रा का एहसाल करवाएगी।

Top 5 hotels | Make My Trip