5 घरेलू नुस्खे चिपचिपाते बालों से छुटकारा दिलाएंगे | Hair Care Tips

Anzar Hashmi

अगर आप बालों कि जड़ों से चिपचिपाहट को दूर करना है और एक्स्ट्रा आयल हटाना चाहते हैं, तो सेब का सिरका आपके काफी उपयोगी होता है।

Hair care tips | Social Media

गुलाब जल आपके काफी काम आने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल कॉटन बाल की मदद से गुलाब जल को बालों की स्कैल्प पर लगाएं। इससे स्कैल्प साफ रहती है और पीएच लेवल भी बैलेंस रखने में सहायता मिलती है।

Hair care tips | Social Media

बालों को चिपचिपाहट से दूर करने के लिए सफाई बहुत जरुरी मानी जाती है। जरूरत से ज्यादा बाल धोना ड्राईनेस की वजह बनती है, और कम बाल धोना एक्स्ट्रा ऑयली होने का। ऐसे में हफ्ते में दो से तीन बार ही बालों को धोने की सलाह मिलती है।

Hair care tips | Social Media

बालों की स्कैल्प पर एक्स्ट्रा आयल हटाने के लिए टमाटर बढ़िया तरीके से काम करने में मदद करता है। इसमें नेचुरल एसिड होता है, जो स्कैल्प के पीएच लेवल को मेंटेन और बैलेंस रखता है।

ऑयली बालों के लिए नींबू का रस भी काफी फायदेमंद समझा जाता है। चिपचिपे बालों से छुटकारा पाने के लिए नींबू का रस काफी हद तक कारगर होता है।

Hair care tips | Social Media

बालों में चिपचिपाहट काफी समस्या बन जाती है। गंदगी स्कैल्प में जमा होने से बालों को नुकसान होता है।

Hair care tips | Social Media

कभी कभी सिर की जड़ों में जलन और खुजली भी होना शुरु हो जाती है।

Hair care tips | Social Media

बालों कि चिपचिपाहट को दूर करना है तो उन्हें सिल्की और सॉफ्ट बनाने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों का लाभ ले सकते हैं। ये उपाय जान लेते हैं।

Hair care tips | Social Media