Raftaar Desk AH1
अगर आप बालों कि जड़ों से चिपचिपाहट को दूर करना है और एक्स्ट्रा आयल हटाना चाहते हैं, तो सेब का सिरका आपके काफी उपयोगी होता है।
गुलाब जल आपके काफी काम आने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल कॉटन बाल की मदद से गुलाब जल को बालों की स्कैल्प पर लगाएं। इससे स्कैल्प साफ रहती है और पीएच लेवल भी बैलेंस रखने में सहायता मिलती है।
बालों को चिपचिपाहट से दूर करने के लिए सफाई बहुत जरुरी मानी जाती है। जरूरत से ज्यादा बाल धोना ड्राईनेस की वजह बनती है, और कम बाल धोना एक्स्ट्रा ऑयली होने का। ऐसे में हफ्ते में दो से तीन बार ही बालों को धोने की सलाह मिलती है।
बालों की स्कैल्प पर एक्स्ट्रा आयल हटाने के लिए टमाटर बढ़िया तरीके से काम करने में मदद करता है। इसमें नेचुरल एसिड होता है, जो स्कैल्प के पीएच लेवल को मेंटेन और बैलेंस रखता है।
ऑयली बालों के लिए नींबू का रस भी काफी फायदेमंद समझा जाता है। चिपचिपे बालों से छुटकारा पाने के लिए नींबू का रस काफी हद तक कारगर होता है।
बालों में चिपचिपाहट काफी समस्या बन जाती है। गंदगी स्कैल्प में जमा होने से बालों को नुकसान होता है।
कभी कभी सिर की जड़ों में जलन और खुजली भी होना शुरु हो जाती है।
बालों कि चिपचिपाहट को दूर करना है तो उन्हें सिल्की और सॉफ्ट बनाने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों का लाभ ले सकते हैं। ये उपाय जान लेते हैं।