Japan में शूट हुई हैं बॉलीवुड की ये 5 फिल्में, आपने कौन-कौन सी देखी हैं?

Anzar Hashmi

जापान अपनी टेक एक्सीलेंस और साफ-सफाई के साथ-साथ प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यही वजह है कि जापान शूटिंग के लिए फिल्म मेकर्स की पसंदीदा जगहों में से एक है।

Top Travel Places | Social Media

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'तमाशा' का क्लाइमेक्स टोक्यो इंटरनेशनल फोरम में शूट किया गया था ।

Top Travel Places | Social Media

रब ने बना दी जोड़ी फिल्म के फाइनल सीन में जापान में हनीमून ट्रिप की झलक देखने को मिली थी।

Top Travel Places | Social Media

यंगिस्तान के कई सीन 2014 में टोक्यो में शूट किए गए थे।

Top Travel Places | Social Media

लव इन टोक्यो को जापान मे शूट किया गया। जिसमें आशा पारेश और जाॅय मुखर्जी ने अहम भूमिका निभाई है।

Top Travel Places | Social Media

1967 में रिलीज हुई बाॅलीवुड फिल्म 'अमन' एंटी वाॅर मूवी है। जिसको जापान में शूट किया गया था।

Top Travel Places | Social Media