CWC 2023: तीन टीमों ने सेमिफाइनल की लिस्ट में बनाई जगह, चौथे स्थान के लिए रेस जारी

Raftaar Desk RPI

वर्ल्ड कप 2023 अपने पहले चरण को पार कर चुका है। लगभग हर टीमें अपने लीग स्टेज के पांच-पांच मुकाबले खेल चुकी हैं। टीमों के अभी तक का प्रदर्शन से सेमीफाइनल की स्थिति लगभग साफ हो चुकी है कौन सी टीमें खेलने वाली है।

CWC 2023 | Social Media

वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक तीन टीमों की सेमीफानल में जाने स्थिति साफ हो गयी है।

CWC 2023 | Social Media

इन टीमों में पहले नबंर पर टीम इंडिया का नाम है। टीम इंडिया 10 प्वाइंट के साथ प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर है।

CWC 2023 | Social Media

इस लिस्ट में दूसरे नबंर पर न्यूजीलैंड की टीम है। न्यूजीलैंड प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है।

CWC 2023 | Social Media

सेमीफाइनल में जाने वाली टीमों में तीसरे नबंर पर साउथ अफ्रिका है।

CWC 2023 | Social Media

टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में लीग स्टेज में एक भी मैच नहीं हारी है।

CWC 2023 | Social Media

वहीं बात करें न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रिका की तो ये दोनों टीमें लीग स्टेज में 1-1 मैच हार चुकी है।

CWC 2023 | Social Media

चौथे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया,पाकिस्तान,इंग्लैंड,श्रीलंका में जंग हैं। नीदरलैंड की टीम ने इस टूर्नामेंट में शुरूआत में अच्छा कर रही थी, लेकिन कुछ मैचों में मिली हार ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

CWC 2023 | Social Media