The Railway Men ' द रेलवे मैन ' वेब सीरीज में उठेगा हकीकत से पर्दा, बाबिल खान का दिखेगा जलवा

Raftaar Desk AH1

‘द रेलवे मैन’ भोपाल गैस त्रासदी पर बनी वेब सीरीज है।

The Railway men | Social Media

इस सीरीज ने इस घटना में मारे गए लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है।

The Railway men | Social Media

वहीं, घटना बाद नायकों की भूमिका निभाने वाले चार गुमनाम लोगों को सम्मान दिया है।

The Railway men | Social Media

भोपाल में 1984 में हुई घटना को तत्कालीन पत्रकार केसवानी के नजरिए से दिखाया गया।

फिल्म की कहानी बिल्कुल सधी और एक्टरों ने अपनी एक्टिंग से उसमें जान डाल दिया है।

एक्टर आर. माधवन ने रति पांडे , केके मेनन बने इफ्तिकार सिद्दीकी (भोपाल जंक्शन पर स्टेशन मास्टर), दिव्येंदु का किरदार डकैत बलदेव का है। बाबिल खान ने अनुभवहीन लोको पायलट इमाद रियाज का किरदार निभाया है।

घटना बाद इन चार लोगों ने लोगों की जिंदगी बचाई एवं उन्हें न्याय दिलाया था।

The Railway men | Social Media

इस सीरीज को सोशल मीडिया पर मिला-जुला रिव्यू मिल रहा है।

The Railway men | Social Media

पहले भी इस घटना पर बनी है डॉक्यूमेंट्री एवं फिल्म। इस बार रेलवे का एंगल दिखाया।

आयुष गुप्ता ने सीरीज लिखी और शिव रवैल ने निर्देशन किया है।

The Railway men | Social Media