Top 10 Cars: जून के पुरे महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़िया, लिस्ट देखकर पसंद करे

Raftaar Desk MBI-1

जून महीने में हुई टॉप 10 कारों की बिक्री में मारुति सुजुकी की 6 कारें हैं जबकि हुंडई की 2 और टाटा मोटर्स की भी 2 कारें हैं

WaagonR | Social Media

इसमें वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो, ब्रेज़ा, अल्टो और ग्रैंड विटारा शामिल रही हैं इस लिस्ट को देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके लिए कौन सी कार बेहतर रह सकती है

Swift | Social Media

 टॉप 10 कारों की लिस्ट में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं मारुति सुजुकी की वैगनआर ने जून 2023 में बेस्ट सेलिंग कार के रूप में टॉप पोजीशन पर रहते हुए दिखाई दी है इसकी बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 9 प्रतिशत की गिरावट हुई है इसकी बीते महीने 17,481 यूनिट्स बेची गईं

Creta | Social Media

इसके बाद है मारुति सुजुकी की स्विफ्ट जो दूसरे स्थान पर है. इसकी बिक्री में भी पिछले साल के मुकाबले 2 प्रतिशत की गिरावट हुई है स्विफ्ट की कुल 15,955 यूनिट्स की बिक्री हुई

Baleno | Social Media

हुंडई क्रेटा बेस्ट सेलिंग SUV के रूप में तीसरे स्थान पर रही है. इसकी बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 5 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है. इस एसयूवी ने 14,447 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है

Nexon | Social Media

मारुति सुजुकी बलेनो चौथे स्थान पर है जबकि टाटा नेक्सन पांचवें स्थान पर है. बलेनो की पिछले महीने 14,077 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि नेक्सॉन की 13,827 यूनिट्स बिकी हैं

Venue | Social Media

हुंडई पिछले महीने छठे स्थान पर रही. इसकी बिक्री 12 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 11,606 यूनिट्स रही है. मारुति सुजुकी ऑल्टो सातवें स्थान पर रही है इसकी 11,323 यूनिट्स की बिक्री हुई है

Alto | Social Media

टाटा पंच जून 2023 में कुल 10,990 यूनिट्स के साथ आठवें स्थान पर रही. बाकी नौवे स्थान पर मारुति सुजुकी ब्रेज़ा और दसवें पर ग्रैंड विटारा रही है

Punch | Social Media

जून 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें 

मारुति सुजुकी वैगनआर - 17,481 यूनिट्स
मारुति सुजुकी स्विफ्ट - 15,955 यूनिट्स
हुंडई क्रेटा - 14,447 यूनिट्स
मारुति सुजुकी बलेनो - 14,077 यूनिट्स
टाटा नेक्सन - 13,827 यूनिट्स

Brezza | Social Media

जून 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें

हुंडई वेन्यू - 11,323 
मारुति सुजुकी ऑल्टो - 11,323 
टाटा पंच - 10,990 यूनिट्स
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा - 10,578 यूनिट्स
मारुति ग्रैंड विटारा - 10,486 यूनिट्स

grand Vitara | Social Media