The Freelancer: शिरीष थोराट की किताब A Ticket to Syria पर आधारित है, Neeraj Pandey की नई OTT वेब सीरीज

Raftaar Desk RPI

नीरज पांडे द्वारा निर्देशित मल्टी स्टार वेब सीरीज The Freelancer को बीते 1 September को OTT प्लेटफार्म Hotstar पर रिलीज कर दिया गया है

The Freelancer | Social Media

The Freelancer वेब सीरीज एक रेसक्यू मिशन कि कहानी है,जिसमें अभिनेता Mohit Raina ने लीड रोल निभाया है

The Freelancer | Social Media

इस वेब सरीज में अभिनेत्री कश्मीरा परदेशी ने आलिया के किरदार में नजर आई है। वेब सीरीज में अदाकारा सीरिया में फास जाती हैं और वहीं से निकलने के लिए जतन करती हैं

The Freelancer | Social Media

कहानी क्या है?

The Freelancer की शुरुआत में देखने को मिलता है कि एक टीम को टास्क मिला है, जहां उन्हें एक हाई सिक्योरिटी एरिया में जाकर एक शख्स को मारना है। ऑनग्राउंड टीम का हेड 'फ्रीलांसर' (मोहित रैना) है, वहीं बैक सपोर्ट के लिए डॉ. आरिफ खान (अनुपम खेर) मौजूद है। ये टीम जाती है और अपना काम करती है, इसके साथ ही मरने वाला कहता है- 'तो फ्रीलांसर सच में है'। तो जैसा की नाम से ही समझ आ रहा है कि ये एक ग्रुप है, जो पैसों के लिए ऐसे काम करता है, जो देश दुनिया की बाकी सरकारें या उनकी संस्थाएं नहीं कर सकती हैं

The Freelancer | Social Media

अभी तक इस वेब सीरीज के सिर्फ चार एपिसोड आए हैं। दर्शक और एपिसोड्स का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

The Freelancer में मोहित रैना ने लीड रोल निभाते हुए बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है

The Freelancer | Social Media

कश्मीरा परदेसी, अनुपम खेर, नवनीत मलिक और आयशा रजा मिश्रा ने अपनी भूमिकाएं अच्छे ढंग से निभाई हैं. इन एपिसोड्स को देखने के बाद दूसरे हिस्से को देखने की इच्छा बरकरार रहती है

The Freelancer | Social Media