Raftaar Desk RPI
टी.वी. की नागिन अभिनेत्री Tejasswi Prakash अक्सर अपने पर्सनल लाइफ से जुड़ी खबरो को लेकर चर्चा में रहती है।
Tejasswi अपनी शानदार और खूबसूरती के कारण अपने फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं।
Tejasswi अपने बॉयफ्रेंड करन कुंद्रा के साथ रोमांटिक रिश्तों को लेकर सुर्खियों में रहती है।
करण कुंद्रा की फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ जल्द ही रिलीज होने वाली है।करन के इस फिल्म की 3 अक्टूबर को स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गयी थी ।
जिसमें Tejasswi उनको स्पोर्ट करने पहुंची थी। Tejasswi और करन एक दूसरे का हाथ पकड़े दोनों बेहद खूबसूरत लग रहते थे ।
इस दौरान Tejasswi ब्लैक और व्हाइट body hug dress पहने नजर आई, जिसमें वो काफी Hot लग रही थी।
Tejasswi और करन एक दूसरे को एक लम्बे समय से डेट कर रहे और वो एक दूसरे काफी support करते है।
फिलहाल तेजस्वी मोस्ट पॉपुलर शो ‘नागिन 6’ में लीड रोल प्ले कर रही हैं।