Tecno Phantom V Flip: Tecno की सस्ते फिल्प फोन की बिक्री हुई शुरू, Amazon पर मिल रहा है आकर्षक ऑफर

Raftaar Desk RPI

बीते 1 अक्टूबर को Tecno ने अपने सस्ते फिल्प फोन Phantom V Flip के सेल को चालू कर दिया है।

Tecno Phantom V Flip | Social Media

ये फोन अब तक का सबसे सस्ता फिल्प फोन है। जिसकों Tecno ने हाल ही में लांच किया था।

Tecno Phantom V Flip | Social Media

Tecno Phantom V Flip को आप Amazon से आकर्षक ऑफर के साथ खरीद सकते है।

Tecno Phantom V Flip | Social Media

Tecno Phantom V Flip की कीमत की बात करे तो ये फोन 49999 का मिल रहा है।

Tecno Phantom V Flip | Social Media

Tecno Phantom V Flip में डुअल डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें मेन स्क्रीन 6.9- inch की है, जो FHD+ रेज्योलूशन वाला LTPO AMOLED पैनल है।

Tecno Phantom V Flip | Social Media

वहीं सेकेंडरी स्क्रीन 1.32-inch की है, जो कवर डिस्प्ले के रूप में मौजूद है।

Tecno Phantom V Flip | Social Media

Tecno Phantom V Flip 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज आप्शन में आता है।

Tecno Phantom V Flip | Social Media

कैमरा सेटआप की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।इसका मेन लेंस 64MP का है. वहीं सेकेंडरी कैमरा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। वहीं फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

Tecno Phantom V Flip | Social Media

Tecno Phantom V Flip 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W की चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Tecno Phantom V Flip | Social Media