Teaser Release: इस हफ्ते लगा एंटरटेनमेंट का तड़का, Rock Rani से लेकर Sergeant ने मचाया धमाल

Raftaar Desk - M1

एंटरटेनमेंट की दुनिया के लिए ये हफ्ता काफी रोमांच भरा रहा। इस हफ्ते की शुरुआत करण जौहर की मोस्ट अवेटिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के टीजर रिलीज होने से हुई थी, इसके बाद नीयत, तराला और सार्जें का टीजर रिलीज हुआ है

Neeyat | @Instagram

राम कपूर और विद्या बालन स्टारर ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है। इस फिल्म की कहानी में आशीष कपूर नाम के शख्स की बर्थडे पार्टी में एक हादसा होता है जो उस पार्टी में मौजूद सभी लोगों की जिंदगी बदलकर रख देता है. ये फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होगी

Vidya Balan | @Instagram

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की मल्टी स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर इस हफ्ते आया है

Rocky Rani | @Instagram

इस टीजर में आप जोड़ी को रोमांस करते देखा सकते हैं. ग्रैंड स्टार कास्ट और सेट्स से सजे इस टीजर से फैंस के दिलों में हलचल मचा दी. इसी के साथ फैंस और भी ज्यादा बेसब्री से फिल्म का इंतजार करने लगे

Alia Bhatt | @Instagram

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की फिल्म 'तरला' का ट्रेलर भी इसी हफ्ते रिलीज हुआ. इस ट्रेलर में आप तरला दलाल के एक सिंपल और साधारण होम मेकर से आइकॉनिक शेफ बनने की कहानी दिखाई गई

Tarla | @Instagram

ये जानी-मानी शेफ तरला दलाल की बायोपिक है. 'तरला' फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होगी

Huma Qureshi | @Instagram

रणदीप हुड्डा जियो सिनेमा पर अपनी फिल्म लेकर आ रहे हैं, इस फिल्म का नाम 'सार्जेंट' है, फिल्म रणदीप सार्जेंट निकोलस शर्मा की भूमिका निभा रहे हैं

Sergeant | @Instagram

सार्जेंट में दिखाया गया है कि निक को शक है की ये लड़की अचानक नहीं मरी बल्कि उसकी हत्या हुई है. इसी कहानी से पर्दा उठाने की कोशिश वो करता है और उसके सामने कई मुश्किलें आती हैं. ये फिल्म 30 जून को रिलीज होगी

Randeep Hooda | @Instagram

कंगना की द इमरजेंसी 24 नवंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का दूसरा टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं

Kangana Ranaut | @Instagram