Raftaar Desk RPI
Tata Motors ने Safari और Harrier के नये Facelift वर्जन को मार्केट में लांच कर दिया है।
Tata ने अपनी दोनों नई SUV को नए डिजाइन के साथ बाजार में उतारा है।
Tata ने अपनी दोनों कारों के Facelift वर्जन को नए अलॉय व्हील्स मिलेंगे, इसके अलावा रियर में पहले की तरह ही टेल लैंप सेटअप होगा लेकिन इस बार कनेक्टेड लाइटबार के साथ पेश किया है।
इनके इंटीरियर की बात करे तो स्टीयरिंग व्हील पर डिजिटल टाटा लोगो नजर आएगा। इतना ही नहीं, उम्मीद है कि टाटा मोटर्स की तरफ से फेसलिफ्ट मॉडल में नया इंफोटेंमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर दिया जा सकता है।
Tata ने अपने दोनों SUV को चार वेरिएंट (स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और फियरलेस) में लॉन्च किया।
Tata ने अपने दोनों Facelift वर्जन को ADAS, 7 एयरबैग, स्मार्ट ई-शिफ्टर, पैडल शिफ्टर्स और डुअल-सोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ पेश किया है।
दोनों एसयूवी के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दोनों 2.0-L क्रायोटेक डीजल इंजन के साथ कंटीन्यू रहेंगे।
इसकी कीमत की बात करे तो 14.69 लाख से शुरू होगी।