Heart Care in winter: सर्दियों में अपने हार्ट का यूं रखे ध्यान, फाॅलो करें ये खास टिप्स

Raftaar Desk RPI

हेल्दी डाइट

सर्दियों में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए सर्दियों में हमें अपने डाइट का खास ख्याल रखना चाहिए। डाइट में ज्यादा से ज्यादा हेल्दी चीजों का शामिल करे।

Winter Care | Social Media

व्यायाम करें

सर्दियों में हार्ट के मरीजों को नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए। व्यायाम करने से हमारे शरीर में चुस्ती और फुर्ती बनी रहती है।

Winter Care | Social Media

ठंड से बचाव

सर्दियों में अपने आप को ठंड से बचा कर रखे । गर्म कपड़े जैसे स्वेटर, टोपी, दस्ताने और मोज़े पहनें।

Winter Care | Social Media

तनाव

सर्दियों में जितना हो सके अपने आप तनाव मुक्त कखने की कोशिश करें। इसके लिए आप अपनी मन पसन्द एक्टिविटिज कर सकते है।

Winter Care | Social Media

फुल बॉडी चेकअप

सर्दियों में हार्ट के मरीजों को नियमित रूप से फुल बॉडी चेकअप कराते रहना चाहिए। अपने ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर लेवल की नियमित जांच कराएं।

Winter Care | Social Media

सर्दियों का मौसम बहुत लोगों को अच्छा लगता है. वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जिन्हें ये अपने साथ लाई बीमारियों की वजह से बिल्कुल रास नहीं आता।

Winter Care | Social Media

ठंड के मौसम में सर्दी-जुकाम होना आम बात है लेकिन क्या आपको पता है सर्दियों में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।

Winter Care | Social Media

सर्दियों में हार्ट अटैक का खतरा शुगर के मरीजों और एक बार हार्ट अटैक आ चुके लोगो में ज्यादा होता है। अगर आप भी हार्ट के मरीज है तो आप सर्दियों में इन टिप्स को फालों कर करके अपने आप को स्वस्थ रख सकते है।

Winter Care | Social Media