Eye Care: सर्दियों में इस तरह करें आंखों की देखभाल, खुजली, ड्राईनेस जैसी समस्याओं से मिलेगी निजात

Anzar Hashmi

सर्दियों में ड्राई एयर और इनडोर हीटिंग सिस्टम में आंखों मे रुखापन हो सकता है। इसलिए आंखों की नमी होनी चाहिए। इसके लिए आई ड्रॉप के इस्तेमाल से लाभ मिलता है। जलन से भी राहत मिल जाती है।

Eye Problems | Social Media

सर्दियों में ठंडी हवाओं से आंखों को नुकसान हो सकता है। इनसे आंखों को किसी भी तरह बचाने की जरुरत है। आंखों को हानिकारक यूवी किरणों से बचाने के लिए आप यूवी प्रोटेक्शन सनग्लासेस पहन सकते है।

Eye Problems | Social Media

आंखों को हेल्दी रखना है खानपान में पोषक तत्व मौजूद होने चाहिए। खाने में विटामिन ए, सी और ई के साथ ही ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर चीजों को जरुर शामिल करें। इन पोषक तत्वों से आंखें काफी हेल्दी हो जाती है।

Eye Problems | Social Media

सर्दियों के दौरान लोग पानी कम पीते हैं, जिसका सीधा असर आंखों पर होता है। इसलिए डिहाइड्रेशन रोकना है तो आपको खूब पानी पीते रहना चाहिए। आंखों का ड्राईनेस और खुजली दूर हो जाती है।

Eye Problems | Social Media

सर्दी के मौसम में स्क्रीन टाइम बढ़ने लगता है। ऐसे में इसे कम करने पर ध्यान देने की जरुरत है। बार-बार मोबाइल, टीवी, लैपटॉप देखने से आंखों पर दबाव होता है। इसमें हर 20 मिनट में कम से कम 20 सेकंड के लिए 20 फीट दूर कुछ भी देखना चाहिए।

Eye Problems | Social Media

आंखों को हेल्दी रखने में प्रॉपर लाइटिंग की जरुरत बहुत होती है। सर्दियों में धूप कम निकलने के काऱण घर या ऑफिस में रोशनी अच्छी होने से आंखों पर दबाव नहीं होता और तनाव भी नहीं बढ़ता है।

Eye Problems | Social Media

सर्दियां आते ही बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। सर्दी-खांसी बुखार और वायरल के अलावा कड़ाके की ठंड का असर आंखों पर भी पड़ने लगता है।

Eye Problems | Social Media

धूप कम निकलने और पाला पड़ने से आंखें ड्राई हो जाती है। उसमें खुजली और जलन की वजह से लालपन आता है।

Eye Problems | Social Media

इसके अलावा आंखों के आसपास म्यूकस जमना, बेचैनी, आंखो में पानी आने जैसी दिक्कत हो जाती है। इनमें कुछ टिप्स का ध्यान रखकर आप आंखों की देखभाल कर सकते हैं।

Eye Problems | Social Media