Adventure on Bikes: एडवेंचर राइड पर ले जाएंगी ये दमदार बाइक्स ,एक बार तो सैर करना बनता है...

Raftaar Desk RPI

इसमें कोई शक नहीं है कि आज के दौर के युवाओं को एडवेंचर बाइक खूब पसंद आती हैं। 

Adventure Bikes | Social Media

आमतौर पर यह महंगी मोटरसाइकिल होती है, लेकिन एडीवी यानी एडवेंचर बाइक के बढ़ते बाजार ने युवाओं के अंदर अलग जोश पैदा कर दिया है।

Adventure Bikes | Social Media

रोमांचक सफर की साथी एडवेंचर मोटरसाइकिल हर युवा का सपना होता है। 

Adventure Bikes | Social Media

किसी भी सतह पर इसकी आरामदायक सवारी , शानदार ब्रेक इसे खास बनाती है। 

Adventure Bikes | Social Media

वहीं इसकी सुरक्षा में  फ्यूल टैंक दमदार परफॉर्मेंस और  भारी भरकम लुक्स हर किसी को लुभाती है। साथ ही  इसके टायर , स्टोरेज केसेस एक जुदा अंदाज भी अदा करते हैं।

Adventure Bikes | Social Media

KTM 280 Duke, केटीएम 250 ड्यूक कुछ समय पहले ही भारत में लांच हुई थी। केटीएम की इस बाइक में 250 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिल रहा है।इस बाइक की कीमत शोरूम में 2.39 लाख रुपए है। 

Adventure Bikes | Social Media

Yamaha FZ S25की यह स्पोर्टी लुक वाली दमदार एडवेंचर बाइक है।  जिसमें सिंगल सिलेंडर का 249 सीसी इंजन दिया गया है, जो 20.8 बीएचपी के अधिकतम पावर के साथ ही 20.1 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है। जो अन्य बाइक्स से अलग हैशोरूम  में इसकी कीमत 1.54 लाख है ।

Adventure Bikes | Social Media

Hero xplus 200 , 4v , यह भारत में  बहुचर्चित एडवेंचर बाइक है। इसका 220 मिली लीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस काफी अच्छा है।मार्केट में इसकी कीमत 1.44 लख रुपए है।

Adventure Bikes | Social Media

Bajaj Dominor 400 ,बजाज की इस बाइक में 375 सीसी का 4 वाल्व इंजन है। यह  40 एचपी पावर और 35 एनएम का टार्क पैदा करता है।  साथ ही स्लीपर कवच के साथ सिक्स स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है।

Adventure Bikes | Social Media

यह  बाइक 7.1 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। शोरूम इसकी कीमत 2.29 लख रुपए है

Adventure Bikes | Social Media