Health Care: जहरीली हवा में इन योगासनों से बनाएं अपने फेफड़ों को मजबूत

Raftaar Desk RPI

उष्ट्रासन

सीने में जमा कफ और जहरीली हवा से सांस लेने में दिक्कत हो रही है। फेफड़ों की सेहत में सुधार के लिए रोजाना उष्ट्रासन करें इसे करने से छाती में जमा कफ बाहर निकल आएगा।

Yogasan | Social Media

चक्रासन

ये एक कठिन योग है लेकिन इसे करने से दिल समेत शरीर के कई अंगों को फायदा होता है,इसे करने से सीने की मांसपेशियां खुल पाती हैं।

Yogasan | Social Media

ऊर्ध्वमुख श्वानासन

इस योगासन को करने से हमारे कंधे और छाती में खिंचाव आता है। इसके अलावा पाचन क्रिया में भी सुधार आता है,रोजाना कुछ मिनट इस आसन को जरूर करें।

Yogasan | Social Media

अनुलोम-विलोम

एयर पॉल्यूशन से फेफड़ों को बचाने के लिए अनुलोम-विलोम को करें। इस आसन में सांस लेने पर ज्यादा जोर दिया जाता है। जिससे हमारा ब्रीदिंग सिस्टम दुरुस्त हो पाता है।

Yogasan | Social Media

कपालभाति

कपालभाति प्राणायाम वायु प्रदूषण से बचाव के लिए बहुत ही फायदेमंद है,इस प्राणायाम में गहरी सांस लेने से फेफड़ों की क्षमता बढ़ती है और शरीर को बेहतर तरीके से ऑक्सीजन लेने में मदद मिलती है।

Yogasan | Social Media

हर साल की तरह इस साल भी दिवाली आते ही रा़जधानी दिल्ली की हवा प्रदूषित हो गई है।जहरीली हवा में सांस लेना कठिन हो जाता है ।

Delhi | Social Media

वायु प्रदूषण की बजह से लोगों में कई समस्याऐं देखी जाती है जैसे,गले में खराश, खांसी, आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी आदि।

Health | Social Media

अगर आपको भी प्रदूषित हवा से ये परेशानियां हो रही है तो आप इन योगासनों का मदद ले सकते है।

Yogasan | Social Media