Thank You for Coming: Thank You for Coming की स्पेशल स्क्रिनिंग में लगा बॉलीवुड स्टार्स का मेला

Raftaar Desk RPI

करण बुलानी की मल्टी स्टार फिल्म Thank You For Coming बीते 5 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है।

Thank You For Coming | Social Media

Thank You For Coming के रिलीज होने से दो दिन पहले यानि की 3 अक्टूबर को इस फिल्म की स्पेशल स्क्रिनिंग रखी थी, जिसमें फिल्म को स्पोर्ट करने के लिए कई बॉलीवुड स्टार ने हिस्सा लिया।

Thank You For Coming | Social Media

इस फिल्म के स्पोर्ट में दिग्गज अभिनेता जितेन्द्र कुमार ने भी इस स्पेशल स्क्रिनिंग में शिरक्त किया।

Thank You For Coming | Social Media

Thank You For Coming के इस स्पेशल स्क्रिनिंग में अंशुला कपूर और खुशी कपूर पहुंची थी।

Thank You For Coming | Social Media

खुशी इस स्क्रीनिंग पर ब्लैंक कलर के ड्रेस में काफी ग्लैमरस दिख रही थीं।

Thank You For Coming | Social Media

इस खास मौके पर मलाइका अरोड़ा सिंपल लुक में नजर आईं । मलाइका के इस अवतार को फैंस काफी पसंद कर रहे है।

Thank You For Coming | Social Media

इस स्पेशल स्क्रिनिंग में 'जाने जान' एक्टर सौरभ सचदेव भी आए नजर।

Thank You For Coming | Social Media

इस दौरान अनिल कपूर ,कार्तिक आर्यन और आदित्य रॉय कपूर भी एक दूसरे के साथ फोटोज क्लिक करवाते नजर आयें।

Thank You For Coming | Social Media

इस स्पेशल इवेंट पर शाहनाज गिल हर तरफ छाई रही। शाहनाज इस दौरान रेड कर्लर के खास ड्रेस में नजर आई ।

Thank You For Coming | Social Media