Raftaar Desk RPI
करण बुलानी की मल्टी स्टार फिल्म Thank You For Coming बीते 5 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है।
Thank You For Coming के रिलीज होने से दो दिन पहले यानि की 3 अक्टूबर को इस फिल्म की स्पेशल स्क्रिनिंग रखी थी, जिसमें फिल्म को स्पोर्ट करने के लिए कई बॉलीवुड स्टार ने हिस्सा लिया।
इस फिल्म के स्पोर्ट में दिग्गज अभिनेता जितेन्द्र कुमार ने भी इस स्पेशल स्क्रिनिंग में शिरक्त किया।
Thank You For Coming के इस स्पेशल स्क्रिनिंग में अंशुला कपूर और खुशी कपूर पहुंची थी।
खुशी इस स्क्रीनिंग पर ब्लैंक कलर के ड्रेस में काफी ग्लैमरस दिख रही थीं।
इस खास मौके पर मलाइका अरोड़ा सिंपल लुक में नजर आईं । मलाइका के इस अवतार को फैंस काफी पसंद कर रहे है।
इस स्पेशल स्क्रिनिंग में 'जाने जान' एक्टर सौरभ सचदेव भी आए नजर।
इस दौरान अनिल कपूर ,कार्तिक आर्यन और आदित्य रॉय कपूर भी एक दूसरे के साथ फोटोज क्लिक करवाते नजर आयें।
इस स्पेशल इवेंट पर शाहनाज गिल हर तरफ छाई रही। शाहनाज इस दौरान रेड कर्लर के खास ड्रेस में नजर आई ।