Ajay Kumar
श्रीदेवी भारतीय सिनेमा जगत की एक महानतम कलाकार रह चुकी हैं !
बॉलीवुड में कई दशकों तक वो अकेली दर्शकों के दिल पे राज करती रहीं
अपने फिल्मों में उन्होंने गंभीर के अलावा कई चुलबुली किरदार भी निभाया
श्रीदेवी को सिनेमा जगत में कई पुरस्कार से सम्मानित किया जा चूका है
श्रीदेवी मूलतः तमिलनाडु से थी और तेलुगु उनकी भाषा थी
श्रीदेवी अपने निजी जीवन को लाइमलाइट से हमेशा दूर रखती थी
श्रीदेवी ने एक बार किसी साक्षात्कार में कहा था की उन्होंने ज्यादा पढाई नहीं की और अभिनय को बचपन में ही अपना लिया था