Raftaar Desk AH1
आपका बजट ज्यादा है तो परिवार में अपने पापा-मम्मी, भाई-बहन को प्लैटिनम की जूलरी दे सकते हैं. इसमें चेन, ब्रेसलेट, अंगूठी, ईयररिंग, बैंगल्स आदि देना अच्छा रहना वाला है।
घर के किसी बड़े पुरुष सदस्य को कोई गिफ्ट देने का सोच रहे हैं तो एक अच्छी कंपनी की घड़ी देना भी बेहतर रहेगा। आप स्मार्ट वॉच भी खरीद सकते हैं. इस तरह की घड़ी में कई तरह के फीचर्स भी होते हैं. इस तरह का गिफ्ट लोग पसंद करते हैं।
दिवाली पर आप अपने घर आने वाले मेहमानों का स्वागत उन्हें मिठाई का डिब्बा देकर किया जा सकता है। आजकल बेहद ही आकर्षक पैक में मिक्स मिठाइयां शामिल है।
किचन अप्लायंसेज भी आप दिवाली पर अपने रिश्तेदार को दे सकते हैं। इसमें आप मिक्सर ग्राइंडर, सैंडविच मेकर, टोस्टर, एलेक्ट्रिक केटल, डिनर सेट, टी सेट आदि दे सकते हैं।
दिवाली गिफ्ट में ड्राई फ्रूट्स काफी मशहूर माना जाता है। तरह-तरह के गिफ्ट हैंपर्स में काजू, किशमिश, पिस्ता, बादाम, अखरोट आदि पैक किए हुए मार्केट में खूब मिलते हैं। ये आप अपने दोस्तों को गिफ्ट कर सकते हैं।
दिवाली पर चांदी के बर्तन खरीदना और लोगों को गिफ्ट करना शुभ माना जाता है। आप चांदी की गिलास, कटोरी, चम्मच या कोई भी बर्तन खरीद कर गिफ्ट कर सकते हैं।
दिवाली के मौके पर ड्रेस भी एक अच्छा विकल्प माना जाता है। त्योहारों पर परंपरागत ड्रेस लोग अधिक पहनना पसंद करते हैं।
दिवाली 12 November 2023 को है और इस त्योहार को सेलिब्रेट करने की तैयारियां चल रही है।
दीपावली पर लोग अपने सगे-संबंधियों, दोस्तों आदि को दिवाली पर खास गिफ्ट भी देते हैं।
आप भी अपने फैमिली मेंबर्स, रिश्तेदारों, दोस्तों, ऑफिस कलीग को दिवाली पर तोहफे देने की योजना बना रहे हैं तो यहां से ले सकते हैं तो ये खास लेटेस्ट दिवाली गिफ्ट दे सकते हैं।