Raftaar Desk RPI
पेशाब से दुर्गंध आने आपने कभी उसे मामूली बात नहीं समझनी चाहिए। जब भी यूरिन से स्मेल आए तो इसमें कुछ ना कुछ घातक छुपी होती हैं।
मानव शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना है। ऐसे में किसी भी एक तत्व की कमी बीमारी का संकेत देती है।
हमारी आंखे , नाखून और पेशाब हमारे शरीर के अंदर की कई बीमारियों को संकेत देती है। इसलिए जब भी आप किसी परेशानी में हो तो डॉक्टर के पास जरूर जाएं।
अगर आपके पेशाब का रंग में बदलाव हुआ है। या फिर उससे गंध आ रही है। तो आप इसे साधारण बात ना समझिए। तुरंत आप यूरोलॉजिस्ट से मिले।
अगर आपकी यूरिन में काफी समय से स्मेल आ रही है। और यूरिन का कलर लगातार बदलता हुआ नजर आ रहा है तो हो सकता है आपको सिस्टीटिस नामक बीमारी हो।
जब आपके शरीर में पानी की कमी होती है। तब यूरिन से स्मेल आने लगती है। इसका मतलब साफ होता है कि आप डिहाइड्रेशन के शिकार हो चुके हैं।
मेपल सिरप यूरिन डिजीज एक जेनेटिक बीमारी होती है। जो शैशावस्था में उजागर होने लगती है। जब यूरिन में यूटीआई इन्फेक्शन ज्यादा होने लगता है।
डायबेटस कीटोएसिडोसिस नामक बीमारी डायबिटीज के मरीजों में ज्यादातर होती है। जब डायबिटीज की वजह से इंसुलिन का प्रोडक्शन बहुत कम हो जाता है। तब डायबेटस कीटोएसिडोसिस होने लगता है।
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फिस्टुला होने से शरीर में पेट या आंत में छेद हो जाता है। इससे शरीर का कंटेंट लीक होने लगता है। यह मुख्य रूप से ब्लैडर के आसपास ही होता है।