Raftaar Desk RPI
नींबू और ग्रीन-टी
नींबू को ग्रीन टी और विटामिन ई के कैप्सूल के साथ मिलाकर कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं।इससे चेहरे के दाग-धब्बे दूर करने और ग्लो पाने में मदद मिलेगी।
नींबू और हल्दी
हल्दी के साथ नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाकर लगाएं।इससे त्वचा साफ और निखरी बनेगी साथ ही झाइयों की समस्या कम होगी।
नींबू और मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी के साथ नींबू का रस और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं,फिर इस पेस्ट को 15-20 मिनट लगाएं ।ऑयली स्किन के लिए ये काफी बेहतरीन माना जाता है।
ग्लिसरीन और नींबू
सर्दियां में नींबू के साथ ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए,ये चेहरे के साथ-साथ हाथ और पैरों की त्वचा के लिए को भी ड्राईनेस से बचाएगा।
नींबू और शहद
शहद के साथ नीबू मिलाकर लगाने से चेहरे से धूल मिट्टी हट जाती है। जिसे चेहरे में निखार आता है।
नीबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जो हमारे चेहरे के लिए फायदेमंद माना जाता है।
नीबू चेहरे से दाग-धब्बे दूर कर तव्चा को क्लीन एंड क्लीयर बनाता है।
नींबू एसिडिक होता है, इसलिए इसे सीधे त्वचा पर कभी न रगड़ें नहीं तो फायदे की जगह नुकसान हो सकता है। लंबे समय तक चेहरे पर नींबू लगाकर न छोड़ें।